श्री रामलीला महोत्सव का हुआ समापन*
*बिहारीगढ़ (सहारनपुर)*
जनपद सहारनपुर के कस्बा बिहारीगढ़ में होने वाले रामलीला महोत्सव का प्रभु श्री राम के अयोध्या पहुंचने पर राज्याभिषेक के साथ ही
कार्यक्रम का समापन हो गया प्रभु श्री राम का राजतिलक गुरु वशिष्ट जी के साथ राज्याभिषेक समारोह के मुख्य अतिथि श्री *एसपी सिंह इंजीनियर* ने किया और साथ ही आशीर्वाद भी प्राप्त किया उन्होंने राज तिलक समारोह में कहा की प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को जिसे हम प्रतिवर्ष रामलीला मंचन के रूप में करते हैं उसे अपने जीवन में उतारे तथा उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को
सुखमय बना सकते हैं प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र सभी के लिए प्रेरणादाई है उन्होंंने अपने जीवन का एक आदर्श प्रस्तुत किया है इसीलिए वह हम सबके आराध्य हैं गौरतलब है कि पिछले 66 वर्षों से श्री राम कृष्ण लीला कमेटी रजिस्टर्ड बिहारीगढ़ द्वारा घाड क्षेत्र के कस्बा बिहारीगढ़ में श्री रामलीला मंचन का आयोजन किया जाता रहा है इसमें क्षेत्र के सभी लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं भगवान श्री राम
के राजतिलक के साथ ही रामलीला मंचन कार्यक्रम का समापन हो गया । कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि सहित थाना अध्यक्ष बिहारीगढ़ श्री *प्रेमवीर सिंह राणा* सहित रामलीला मंचन कर रहे सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन *महामंत्री संजय सैनी एडवोकेट* ने किया इस अवसर पर कमेटी के *अध्यक्ष बाबू ब्रज किशोर गोयल, संरक्षक
जयपाल सिंह कंबोज, संयोजक जयपाल सैनी, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह राठौर, सूबेदार धनीराम पुंडीर, महामंत्री संजय सैनी एडवोकेट, उपमंत्री दिनेश चौहान, रंगमंच मंत्री यशपाल प्रजापति, सुशील सैनी, सुनील, ओमप्रकाश रविदासी, भूपेंद्र चौहान, बिजेंद्र चौहान, ऋषि पाल सैनी, राजेंद्र पंडित ,रविंद्र कुमार, अरविंद कांबोज ,अनिल कंबोज, रजत गुप्ता ,संतोष शर्मा ,बालेश्वर सैनी, मनोज कुमार शर्मा* तथा काफी संख्या में पुलिस स्टाफ सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट नीटूसैनी।