कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – समाजसेवी- नरेश प्रसाद सिंह ने फीता काट कर रामलीला आयोजन का किया शुभारंभ, प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला में दुर्गा पूजा महोत्सव के शुभ अवसर पर दुर्गा मंदिर के निकट भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है।बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से यहां के लोग रामलीला खेलते आ रहे हैं।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया। इस रामलीला समाज के महंथ व मंच संचालक-सत्यनारायण चौबे के द्वारा मंच संचालित किया जा रहा था। इस रामलीला के आयोजन पर समाजसेवी-नरेश प्रसाद सिंह जी का आगमन हुआ।सर्वप्रथम आते ही अवस्थित दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा का दर्शन किए। मंदिर निर्माण में उन्होंने पूर्व ही काफी बड़ा योगदान दिया था। दर्शन के बाद मंच पर वे पधारे। ग्रामीण गार्जियन के तौर पर रामसुंदर साह व भूतपूर्व-मुखिया-नंदलाल साह ने उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया।नरेश प्रसाद सिंह ने फीता काट कर इस रामलीला आयोजन का शुभारंभ किया। उनके साथ गोरख सिंह,सुदर्शन तिवारी,उपेंद्र तिवारी व बीरेंद्र सोनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। गणमान्य लोगों को भी माल्यार्पण किया गया।
इसके बाद सभा संबोधित करते हुए समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं समाज व क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित हूँ। साथ ही कहा कि गरीबों के प्रति सैदव हमारा साथ रहेगा।बताते चलें कि श्री सिंह ने अब तक हजारों गरीबों के लड़कियों की शादी में पहुंच आर्थिक मदद की है।बताते चलें कि
रामलीला खेल का प्रारंभिक दृश्य नारद मो से भगवान विष्णु के श्राप तक खेल सम्पन्न हुआ। श्यामनारायण साह, बिपुल चौबे,नागेंद्र राम,जित्येन्द्र मालाकार,संतोष गुप्ता,विवेक राज,सौरभ चौबे,सूचित कुमार,मीकू राम,रिशु गुप्ता,ललितनारायण चौबे,सुजीत कुमार सहित अन्य छोटे बड़े पात्र गण के द्वारा अति सुंदर दृश्य दिखाया गया।
बीच बीच मे मनोरंजन के लिए नृतक के रूप में मझिआव निवासी-अरविंद कुमार व दिलीप कुमार रहे।
मौके पर-बीडीसी प्रतिनिधि-जयमंगल राम,अखिलेश गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,मनीष गुप्ता,सुभाष शर्मा सहित हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
Updates by gaurav gupta
घटहुआँ कला में हुआ भव्य रामलीला का आयोजन
loading...