मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर मऊरानीपुर में लगातार हो रही चोरियों से परेशान होते हुये कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल नही हो रही थी। दिन- प्रतिदिन बाईकों की चोरी पलक झपकते हो रही थी। जिससे जितना नगरवासी परेशान थे, उतना ही कोतवाली पुलिस भी परेशान थी। कारण कि नगरवासी चोरी होने से परेशान थे तो कोतवाली पुलिस चोरों को पकडने के लिये परेशान थी। नगर में काफी चोरियों के बाद रविवार को कुछ कोतवाली पुलिस को राहत की साँस मिल सकी। लेकिन इतनी अधिक चोरी होने के बाद तीन व्यक्तियों को पकडने से चोरियों पर अब लगाम लग पाती है या फिर चोरियों का क्रम बरकरार देखा जायेगा। कारण कि नगर में पुलिस का भय लोगों में खत्म दिखलायी दे रहा है। इसी के चलते रविवार को तीन व्यक्तियों को पकडने एवं छः बाईक बरामद होने से कोतवाली पुलिस ने कुछ राहत की साँस ली है। साथ ही काफी दिन बाद कोतवाली मऊरानीपुर के अन्तर्गत आने वाली रानीपुर रिपोर्टिग चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामवकील सिंह ने मय हमराहियों के साथ गश्त के दौरान मुखबिरों से मिली सूचना पर तीन व्यक्तियों को रँगें हाथों पकड लिया। जिनके पास से 6 बाईकें बरामद की गयी। पकडे गये व्यक्तियों में नरेन्द्र साहिया, मुकेश आर्य, ग्यासी आर्य जो कंचनपुरा एवं रानीपुर के ही है। जो एक गिरोह बनाकर किसी बडी बारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जिन्हें पुलिस द्वारा पकड लिया गया। जिन पर उक्त कानूनी कार्यवाही की गयी। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...