मऊरानीपुर (झाँसी) – नवदुर्गा के आने से पूर्व माँ काली की तैयारियाँ जोरदार देखी जा रही है। जिसमें नुनाई स्थित स्थान पर नवदुर्गा में एक वर्ष माँ दुर्गा और एक वर्ष माँ काली का विराजमान होता है। इस वर्ष माँ काली पण्डाल में विराजमान होगी। जो माँ काली के भक्तगणों में काफी उत्साह अपनी प्यारी माँ काली के दरबार के लिये पण्डाल, लाईट के साथ अन्य व्यवस्थाओं में काली भक्त बडे दिलचस्प माँ को नवदुर्गा के अवसर पर अपने दरबार में माँ का दरबार देखने के लिये कई दिनों से तैयारियाँ कर रहे है, और आने वाले समय में माँ काली को बडे रोचक तरीके से सजावट के साथ देखा जायेगा। वही माँ काली के नवदुर्गा के स्थान पर एक विचार गोष्ठी हुयी। जिसमें बताया गया कि नवदुर्गा प्रारम्भ से ही दशहरे तक माँ काली परिवार नुनाई के लिये हरवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बडी संख्या में तैयारियाँ की जा रही है। वही 10 अक्टूबर को शाम 4 बजे टीकमगढ बस स्टैण्ड मदन माली के घर से आगमन शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी। वही काली परिवार नुनाई में सत्तमी के दिन माँ काली के आर्शीवाद से राई भजन एवं अष्टमी के दिन महाआरती के साथ छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जायेगा। इस मौके पर काली परिवार अध्यक्ष दीपू चौधरी, मदन माली, रवि सोनी, पारस अग्रवाल, सुरेश सोनी, हनि सोनी, भूपेन्द्र सोनी, भैया जैन, शशिकान्त सोनी, रोहिल सेठिया, हेमन्त कटारे आदि माँ काली नुनाई के सदस्य भक्तगण मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...