गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह वह वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में बोधगया के बीटीएमसी में आगामी बौद्ध महोत्सव एवं आने वाले बौद्ध आगमन के लिए तैयारी को लेकर बैठक की गयी है और इस बैठक में उन्होंने नगर पंचायत बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया की साफ-सफाई में और तेजी लावें। साफ सफाई की व्यवस्था में कमी दिखने की जानकारी उन्होंने दी।थाना प्रभारी बोधगया द्वारा जानकारी दी गई कि सीसीटीवी के दो कैमरे खराब स्थिति में है। सीसीटीवी लगाने वाले संवेदक को बुलाकर ३ दिनों के अंदर इसे ठीक करवाने का निदेश दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि अगर ३ दिनों के अंदर यह कैमरा ठीक नहीं होते हैं तो एजेंसी को काली सूची में डाल दिया जाएगा और साथ ही थाना प्रभारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बोधगया को ३ दिनों के उपरांत फीडबैक देने का निर्देश दिया है उन्होंने बोधगया नगर पंचायत के सिटी मैनेजर को भी तलब किया और सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जानकारी ली।उन्होंने निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों का अटेंडेंस बनवाया जा और मोनेस्ट्री की ओर से आए उनके प्रतिनिधि को उन्होंने निर्देश दिया कि मोनेस्ट्री में जो भी स्थाई कर्मी नियुक्त हैं उनका शत प्रतिशत सत्यापन करा लिया जाए साथ ही ३ माह में एक बार उसे अपडेट करने का निदेश थानाप्रभारी बोधगया को दिया गया है मंदिर के आसपास के घरों में रहनेवालों एवं फुटकर विक्रेताओं का भी सत्यापन करने का निर्देश थाना प्रभारी बोधगया को दिया गया है इसके अतिरिक्त उन्होंने होटल संघ के प्रतिनिधि को कहा कि जितने भी लोग नोड वन के अंदर के होटल में ठहरते हैं उनका कोई भी एक फोटो पहचान पत्र निश्चित रूप से लिया जाए और होटल के समीप बसों का प्रवेश केवल यात्रियों के बैगेज उतारने के लिए दिया जाता है और वह एक घंटे से अधिक नहीं रुके इस पर ध्यान रखने का उन्होंने निदेश होटल एसोसिएशन को दिया है आदेश का उल्लंघन करनेवाले बसों का चालान काटने का भी निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है एवम होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि को उन्होंने सभी होटल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया गया है और आने वाले बौद्घ आगमन सीजन के लिए स्थानीय लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश बोध गया के डीएसपी को दिया गया उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के लिए पेड पार्किंग तथा स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की जाए और वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी बोधगया को नोड वन के अंदर के सभी होटल प्रबंधकों के साथ बैठक कर लेने का निर्देश दिया और साथ ही कहा कि उनके दो दो कर्मियों को पहचान पत्र निर्गत कर दिया जाए ताकि वह नोड वन पर आने वाले बसों की पहचान कर सकें और नोड वन के अंदर चलने वाले ई रिक्शा का पंजीकरण करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया।वाहनों से अधिक पार्किंग चार्ज की वसूली की जानकारी मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी,नगर पंचायत बोधगया को पार्किंग स्थलों पर वाहनों की पार्किंग चार्ज का बोर्ड लगवाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया साथ ही ई-रिक्शा का भाड़ा चार्ट का भी बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया है। updated by gaurav gupta