जानकीनगर(पूर्णिया) – थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत एवं तेतराही गाँव को जोड़ने वाली सड़क आज भी धूल-धूसरित रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क में नहर पर पुल नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है।
आपको बताते चले कि इस जगह पर सभी ग्रामीण मिलकर टुटी फुटी साइफन को आज से दस वर्ष पूर्व में ही डालकर चलने लायक बनाया था जो अब चलने लायक में नहीं रहा हैं। केवल पैदल ही बहुत मुश्किल से चलते है लोग। पानी यदि बढ गया तो दोनों तरफ से आना जाना बंद हो जाता है। रामपुर तिलक और तेतराही को जोड़ने वाली सरक तो कच्ची हैं ही जिसके चलते वर्षा के समय इस सरक पर चलना मुश्किल हो जाता है । सरक पुरी तरह किचर मय हो जाता है ।
सबसे बरी समस्या तो नहर पर पुल नहीं रहने के कारण होता है । नहर में पुल नहीं रहने के कारण गारी वगैरह पानी होकर यदि गुजरता भी हैं तो वह फस जाती है जिसके चलते दोनों साइड नहर की बाँध भी कटते जा रहा हैं ।यहाँ पुल नहीं रहने के कारण बाँध कटकर पेटी लगभग 20 से 25 फीट चोरा हो गया है। नहर में पानी यदि काफी अधिक हो जाता है तो चलने में काफी दिक्कत होती है । पुल नहीं रहने से वहाँ बाँध इतना कमजोर हो गया है कि पानी का दबाव में कभी भी टूट सकती है।
यह सड़क हो के अनुमंडल कार्यालय बनमनखी भी रामपुर तिलक, रूपोली का लोग जाते है।पूर्व साइड का बात करे तो तेतराही,बथनाहा, सहबानी,सोनापुर का लोग भी रामपुर तिलक की ओर आते हैं । सबसे अधिक दिक्कत रामपुर तिलक वासी को हैं इस गाँव के बहुतो आदमी का खेत नहर के पूर्व साइड में हैं जिसके चलते हमेशा आना जाना लगे रहता है। इस नहर पर पुलिया नहीं रहने से लागों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नहर के दोनों ओर तक सड़क है। इस सड़क से प्रतिदिन रामपुर तिलक तथा तेतराही गाँव के लोगों को आना-जाना होता रहता है। बरसात में नहर में पानी का काफी बढ जाता है जिसके चलते यह रास्ता बंद हो जाता है। तब लोगों को कई किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ता है तथा वे अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं। इस संबंध में दोनों गाँव के ग्रामीण अशोक यादव,रामकुमार ठाकुर,प्रकाश ठाकुर, लखन यादव,गणेश यादव, दिनेश यादव, रमेश यादव, रामपुकार यादव, सुमन यादव, लालमोहन आनंद, चंदन यादव,विकास यादव, मनोज यादव, लक्ष्मण शर्मा, सोनेलाल शर्मा आदि ग्रामीणों ने सरकार से नहर पर पुलिया बनाने की मांग की गई है। रिपोर्ट – अंशु कुमार/लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...