स्मार्टफोन्स का शौक रखने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर है. जी हां, LG ने भारत में आने वाले नए W सीरीज को आज लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन्स- W10, W30 और W30 Pro को भारत में लॉन्च किया है. जिसमें की W10 और W30 की सेल आगामी 3 जुलाई से शुरू होगी. जिसे आप सीधा Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. वहीं W30 Pro की खरीद को लेकर ग्राहकों को थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ सकता है, फिलहाल इसकी कीमत को लेकर भी कंपनी की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है.

आपको बता दें की W10 और W30 सीरीज की कीमत कंपनी ने 8,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी है. इसके साथ ही लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी ग्राहकों को पुरे 4,950 रुपये का कैशबैक ऑफर भी देगी.

W10, W30 और W30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स:

W10 की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.19 HD+ नॉच फुल विज़न डिस्प्ले दिया है. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 2.0Ghz ऑक्टा-कोर P22 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं 4000 mAh की बैटरी के साथ यहाँ फोटोग्राफी के लिए रियर 13MP + 5MP का कैमरा दिया गया है, इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

अब W30 की बात की जाये तो इसमें 6.26 HD + IPS डॉट फुल विज़न डिस्प्ले दिया गया है. वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 2.0 Ghz octa-core P22 प्रोसेसर दिया गया है. वही ये फ़ोन 4,000mAh की पावरफुल बैटरी भी देता है.

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.साथ ही 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

दूसरी ओर, W30 Pro की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 623 प्रोसेसर दिया गया है. यहां फोटोग्राफी के लिए रियर ट्रिपल कैमरा ही दिया गया है. 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 13 मेगापिक्सल लौ लाइट सेंसर दिया गया है.

इसमें आपको 4000mAh की बैटरी मिलेगी. इसमें ऑडियो के लिए खासतौर पर स्टीरियो पल्स साउंड दिया गया है. आपको बता दें ये तीनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलते हैं.

Updated by: Reema Bhardwaj

loading...