बनमनखी।पूर्णिया(बिहार) आज युवा व्यवसायी संघ के अधयक्ष स्वपन कुमार,एवम् सचिव गोपाल अग्रवाल ने ,नगर पंचयात के अध्यक्ष एवम् कार्यपालक को बाजार में सुअरो के आने पर रोक लगाने की मांग की। एक तरफ हमारे नगरपंचायत के सफाईकर्मी दिन रात एक करके हमार भक्त प्रल्हाद की नगरी बनमनखी को स्वच्छ एवम् सूंदर रखने की भरपूर कोशिश कर रहे है तो दूसरी तरफ सुअर बाजार में आकर सफाईकर्मियो की सारी मेहनत पर पानी फेर देते है। बाजार में एकत्रित किये हुए कूड़े को सड़क पर फैला देते है एवम् सड़क पर मलमूत्र कर देते है।कही कही बाजार में सुअर इस तरह से लेटे रहते है जैसे उनका यही घर हो।वहाँ से गुजरने में वहाँ रहने वाले लोगो को आने जाने में भारी  शर्मिंदगी उठानी परती है।
नागरपंचायत को सुअर के मालिको को समझाना चाहिए की वह लोग सुअरो को खुली जगह या बायपास में ले जाये।
नागरपंचायत के अध्यक्ष श्री विजय साह ने आश्वाशन दिया है की इसका जल्दी ही समाधान निकाला जायेगा।अनुभवी आंखें न्यूज चैनल के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...