बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मा वैष्णो देवी सेवा समिति की पहल पर बिहार के लिए खास दिन था एक तरफ उमस भरी गर्मी से लोग बारिश की सोगात मिली वही दूसरी ओर मा वैष्णो देवी संस्थान के द्वारा 51 कन्यायो की सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया,मछुआ टोली स्थित महराणा प्रताप भवन से सुबह से पुरे बिहार के कोने कोने से आये वर वधुओं की नये जिवन मे प्रवेश करने वाले थे,मेहदी रश्म,सजने संवरने का सामन भी वितरण किया गया।बीच में माता रानी की पूजा अर्चना पंडित के द्वारा किया गया,इस शादी को 51 पंडित के द्वारा कराई गई,इसी बिच नेत्रदान,रक्त दान,देह दान पर काफी जोड दिया गया और इसपर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,आज तक न्युज चैनल के फेम संजय सिन्हा ने इस परिचर्चा का नेतृत्व किया, और सभी जोडे को विवाह उपरांत उपहार देकर विदा किया गया।इस शादी में 51 घोड़े की बारात निकाली गई महाराणा प्रताप भवन से कृष्ण मेमोरियल हॉल तक,इस रास्ते मे पुष्प वर्षा भी की गई जैसे कृष्ण मेमोरियल हॉल पहूची वैसे एंकर आरजे शशी व रुपम किशोर ने माता रानी का आवाहन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस मोके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया प्रसिद्ध गायक दिवाकर शर्मा और सारेगामापा फेम इशिता विश्वकर्मा ने अपने मधुर गीत से समा बांधा,। समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष सुशील सुंदरका, कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, सचिव कमलेश कुमार सिंह,प्रवक्ता अरविंद आनंद, मुकेश हसरिया, अरविंद सर्राफ,सतीश खेमका, अमित कुमार,दिलीप अग्रवाल, पंडित चंद्र मोहन और शिव कुमार गुप्ता ने। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,डा सिपी ठाकुर जी को मा वैष्णो देवी संस्थान के द्वारा समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले में सम्मानित किया गया और साथ में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। updated by gaurav gupta

loading...