गया(संवावदाता धीरज गुप्ता ) – बाराचट्टी अवस्थित काहूदाग में ४३१८७ लीटर विदेशी शराब तथा ९४७१किलोग्राम महुआ फूल एवं २८ लीटर ताड़ी का विनष्टीकरण सहायक आयुक्त उत्पाद श्री किशोर कुमार साह,अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी श्री उपेंद्र पंडित,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह की देखरेख में हुई। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि इनमें १९७ मामले उत्पाद विभाग के थे जिनके २५२०४लीटर विदेशी शराब तथा १०७ मामले पुलिस के थे जिनके ७९६९लीटर विदेशी शराब तथा उत्पाद विभाग के ५२७२ किलोग्राम और पुलिस के द्वारा पकड़े गए ४१९९ किलोग्राम महुआ फूल थे। इन सभी को आज विनष्ट कर दिया गया है।updated by gaurav gupta

loading...