-
अनुभवी आंखे न्यूज़ डेस्क
-
गुरुवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को ही अनुमान जताया था कि दिल्ली में अगले 48 घंटे में बारिश हो सकती है” पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई इस बारिश के कारण के एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अब पूर्वी हवाएं बह रही हैं जो बर्फीले पहाड़ों से मैदानी इलाकों. में बहनेवाली पश्चिमी हवाओं जैसी सर्द नहीं है मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक यहां का मौसम सामान्य रह सकता है शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है.और न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गयी है”
-
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक “
अगले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा लद्दाख के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना`है वहीं, पंजाब के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, यूपी, बिहार और पंजाब में कोहरे की तीव्रता में कमी होने का अनुमान है`
UPDATED BY__VIVEK KUMAR ✍
loading...