गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विशेष केंद्रीय सहायता योजना SCA के अंतर्गत जिले के सुदूरवर्ती बाँकेबाजार प्रखंड के लुटुवा सीआरपीएफ कैंप के समीप पंचायत लुटुवा/बरहेता/ गोइठा/ तिलैया/टंडवा के आम नागरिकों हेतु लुटुवा सीआरपीएफ कैम्प के समीप दिनांक 22.11.1018 के पूर्वाह्न 11:00 बजे से मेगा प्रशासनिक कैम्प -सह- स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है इस योजना का नाम आपका प्रशासन आपके द्वार है और इस मेगा प्रशासनिक कैम्प -सह- स्वास्थ शिविर में आच्छादित पंचायतों के ग्रामीणों/आम जनता को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है इस कैम्प के माध्यम से सुदूरवर्ती पंचायत के ग्रामीण जनता को,जो पूर्व से सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हे मुख्यधारा में लाते हुए और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य वैसे वंचित वर्ग,जो अभी तक मुख्यधारा से अलग थलग रहे हैंउनको प्रशासन द्वारा सीधा संपर्क स्थापित कर उनकी पात्रता के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ देना है कैम्प के माध्यम से नशाखोरी,बाल विवाह,दहेज प्रथा के कारण होने वाले सामाजिक बुराइयों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा और आपका प्रशासन आपके द्वार योजना के तहत आयोजित इस शिविर में आने वाले इक्छुक ग्रामीणों के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है तथा यथासंभव जरूरी दवाएं भी स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को निःशुल्क दी जाएंगी और कैंप के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है इस कैंप में विकलांगता बोर्ड भी कार्यरत रहेगा जिसके माध्यम से इच्छुक ग्रामीणों की जांच की जाएगी एवं तत्काल उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र भी उसी दिन उपलब्ध कराया जाएगा और इस कैंप में भाग लेने वाले ग्रामीणों का,जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनके,आधार कार्ड के निर्माण हेतु आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है कैम्प स्थल पर स्थानीय बैंक के काउंटर रहेंगे,जहाँ इच्छुक ग्रामीण अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं तथा भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित बीमा योजना- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवेदन देकर बीमा पॉलिसी भी ले सकते हैं और इस कैम्प स्थल पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,गया के द्वारा सात निश्चय योजना के अंतर्गत कार्यान्वित आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का प्रचार प्रसार करते हुए इक्छुक लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिया जाएगा।प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, गया/जिला नियोजन पदाधिकारी, गया/ प्राचार्य आई0टी0आई0, गया/ प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक,गया के द्वारा युवाओं की काउंसलिंग भी कैम्प स्थल पर की जायेगी और उस क्षेत्र के युवाओं को उनके ऐपिटुडेट के अनुरूप कैरियर के चुनाव की जानकारी दी जाएगी इसमे जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा कैंप स्थल पर रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा एवं सुपात्र लाभुकों को रोजगार भी दिलाया जाएगा और कैंप स्थल पर भारत सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी सुपात्र लाभुकों को ऑन द स्पॉट रसोई गैस कनेक्शन एवं सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई है कैम्प स्थल पर सरकार की योजना -हर घर बिजली लगातार के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा इच्छुक परिवारों/ ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन देने हेतु आवेदन आन द स्पाट प्राप्त किया जाएगा और वैसे लाभुक जो अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं ले पाए हैं वे कैम्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं खेल के विकास के बिना युवा पीढ़ी का विकास संभव नहीं है और कैम्प स्थल पर खेल से संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।व्यक्तिगत स्वच्छता के बिना स्वस्थ भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु 6 से 35 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीणों को स्वच्छता कीट का वितरण जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क किया जाएगा और इस किट में स्वच्छता से संबंधित दैनिक उपयोग की सामग्री ग्रामीणों को दी जाएगी और स्वच्छता किट का वितरण सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन के द्वारा प्रभावित पंचायतों में किया जाएगा इस कैम्प का मुख्य उद्देश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सुदूर क्षेत्रों के आमजनों को देना है कैंप स्थल पर सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आडियो विजुअल के माध्यम से ग्रामीणों एवं उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी एवं योजना का लाभ देने हेतु आम जनों को प्रेरित किया जाएगा और आपका प्रशासन आपके द्वार योजना के अंतर्गत जिले के सभी पदाधिकारी बांकेबाजार प्रखंड के लुटुवा सीआरपीएफ कैंप के समीप,जहाँ मेगा प्रशासनिक शिविर-सह- स्वास्थ शिविर का आयोजन होना है और उपलब्ध रहेंगे एवं अपने अपने काउंटर के माध्यम से ग्रामीण जनता को सभी प्रकार के विभागीय योजनाओं के लाभ की जानकारी देंगे और स्वास्थ्य विभाग,जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय,जिला कल्याण कार्यालय,जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय,जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,जिला कृषि कार्यालय,जिला बागवानी कार्यालय,जिला उद्योग केंद्र,
जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय,जिला गव्य विकास कार्यालय,श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय का काउंटर रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय बाँकेबाजार,अंचल कार्यालय बाँकेबाजार का काउंटर भी आम जनों की जिज्ञासा/ समस्याओं के समाधान हेतु कैंप स्थल पर रहेगा और कैंप स्थल पर उस क्षेत्र के लाभुकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का लाभ भी आन द स्पाट देने की व्यवस्था की गई है केंद्रीय पुलिस बल द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु चलाए जा रहे कोचिंग कैंप के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और इस क्षेत्र के एक इक्छुक लाभुक केंद्रीय पुलिस बल द्वारा चलाए जा रहे इन पाठ्यक्रमों की जानकारी हासिल कर उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं विशेष केंद्रीय सहायता योजना SCA के अंतर्गत यह जिले में दूसरा कैम्प है इसके अतिरिक्त आनेवाले कुछ महीनों में 20 से 25 मेगा कैंप जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा और इस मेगा कैंप का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया द्वारा दिनांक 22.11.1018 को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा और संपूर्ण मेगा कैंप की व्यवस्था एवं संचालन जिला योजना पदाधिकारी,गया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बाँकेबाजार द्वारा किया जा रहा है इस कैम्प में आयोजन से संलग्न अन्य वरीय पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त, गया एवं अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी हैं और जिला प्रशासन सभी ग्रामीणों से अनुरोध करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैंप स्थल पर पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने अर्हता के अनुसार लाभ लें।updated by gaurav gupta

loading...