कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – – प्रखण्ड के प्रमुख पति-पिंकू पाण्डेय झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) शिबू शोरेन की पार्टी में हुए शामील। बताते चलें कि पिंकू पाण्डेय 18 वर्षों से भाजपा पार्टी से जुड़े हुए थे। पाण्डेय ने बताया कि
वर्तमान में भाजपा के नेताओं,मंत्री के बिचौलियों के द्वारा धरातल पर हो रहे कार्यों से असंतुष्ट होकर मैं यह सोचते फैसला लेते हुए झामुमो में शामिल हुआ।पिंकू पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि मंत्री व भाजपा पार्टी के अन्य नेताओं के अनर्गल कार्य देख अपने आप को असंतुष्ट होकर मुझे यह निर्णय लेना पड़ा।
जैसे कि प्रखंड के कई पंचायत में बिना काम किये पैसा का निकाशी कर लिया गया है,जब उस पर प्रमुख ने आवाज उठाई तो उस आवाज को हम पर दबाव दिया जा रहा है कि जो हो रहा है, सब ठिक है। अगर इस प्रखंड क्षेत्र में इसी तरह होगा तो विकास क्या होगा ऑर मेरा प्रखण्ड पिछड़ा का पिछड़ा ही रह जाऐगा। हो रहे बिजली कार्य भी लीपा-पोती जैसा कार्य किया जा रहा है ।क्या ईन सब लचर व्यवस्था पर आवाज उठाना गुनाह है। इसी सब से आहत हो कर मुझे भाजपा छोड़ झामुमो में शामील होना पड़ा । पाण्डेय झामुमो में जुड़ने के पश्चात झामुमो नेता व पूर्व मुख्यमंत्री-हेमंत शोरेन से मिलकर, उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इसके साथ झामुमो पार्टी के जन्म दाता एवं पुर्व मंत्री शिबू शोरेन से भी मिल कर आशीर्वाद प्राप्त किए। प्रमुख प्रतिनिधि- पिंकू पाण्डेय के साथ प्रखण्ड उप प्रमुख प्रतिनिधि -अशोक प्रसाद जी भी शामिल रहे। updated by gaurav gupta
2000 ई.से भाजपा से जुड़े पिंकू पाण्डेय आज हुए झामुमो में सम्मलित
loading...