गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में महा पावन दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर हुई बैठक इस बैठक में महापावन दलाई लामा कार्यालय के प्रतिनिधि जेम्पल लुंदुप ने महा पावन दलाई लामा के बोधगया आगमन,प्रवास एवं उनके महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है महा पावन दलाई लामा के प्रतिनिधि ने बताया कि 16 दिसंबर 2018 को महा पावन दलाई लामा का बोधगया में आगमन होगा और वे 16 दिसंबर 2018 से 8 जनवरी 2019 तक बोधगया में प्रवास करेंगे और इस दौरान 22 एवं 23 दिसंबर को बट थाई मंदिर में आयोजित सेमिनार में महा पावन भाग लेंगे और 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2018 को इंटरेस्टेड फॉलोअर्स विशेष अनुयाई के साथ अभिषेक uni sessions का कार्यक्रम होगा और 28,29 एवं 30 दिसंबर 2018 को कालचक्र मैदान में सामान्य उपदेश General teaching का कार्यक्रम होगा और 31 दिसंबर को लॉन्ग लाइफ प्रेयर Long life prayer कार्यक्रम आयोजित है इसके अतिरिक्त 1 से 8 जनवरी 2019 तक कई छोटे कार्यक्रम में महा पावन भाग लेंगे और महा पावन दलाई लामा कार्यालय के प्रतिनिधि ने इस दौरान सुरक्षा, बिजली,पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया है जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व के बाद एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ कार्यक्रम पर वृहत चर्चा की जाएगी तथा कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में विमर्श किया जाएगा औरबैठक में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया के विमानपत्तन निदेशक दिलप कुमार, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...