लूट की घटना को अंजाम देने आये बदमाशों ने गोली चलाकर व्यापारी व उसके पुत्र पर किया बारपीडित परिवार के द्वारा मौके पर घटना के समय किया फोन पुलिस 100 नं. ने नही उठाया फोनघटना स्थल पर पुलिस पहुँची घटना के अंजाम के बादपुलिस के द्वारा मकान स्वामी की राइफल ले जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश के चलते कर दिया चक्का जाममौके पर पहुँचे पुलिस अफसरों ने दिया आश्वासन, तब लोगों में हुआ गुस्सा शान्तग्राम रेवन में देखी गयी सन्नाटा की स्थितिमऊरानीपुर (झाँसी) तहसील मऊरानीपुर में घटनाओं का अम्बार रुकने का नाम नही ले रहा है। दिन प्रतिदिन एक के बाद एक बडी घटनायें अंजाम देने में बनी हुयी है। जिस पर मऊरानीपुर कोतवाली हो या आसपास के थाने कुछ भी सख्त कदम उठाने से दूर देखे जा रहे है। इसका लोगों को समझ में नही आ रहा है कि आखिर में एक के बाद एक घटना घटित हों रही है और कोतवाली और थानों की पुलिस अचेत अवस्था में क्यों बनी हुयी है। दिन प्रतिदिन बडी- बडी घटनायें नगर ंएवं ग्रामीण क्षेत्रों में घटित हो रही है। इसी प्रकार का एक मामला तहसील मऊरानीपुर के थाना टोडीफतेहपुर अन्तर्गत ग्राम रेवन का है जहाँ बदमाशों ने लूट की नियत से घर को खँगालते हुये दो व्यक्तियों को अपना हवस का शिकार बना डाला। यह दोनों व्यक्ति व्यापारी व उसका पुत्र है जो सोनी परिवार से है। यह अपने घर ग्राम रेवन में रहते है। जिनके घर गत रात्रि लगभग 1ः30 बजे आधा दर्जन लगभग बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिये घुसे थे लेकिन व्यापारी के पुत्र आकाश सोनी के जाग जाने पर उस पर बदमाशों न तमंचा से गोली चला दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी के चलते जैसे ही बदमाशों की आहट उसके पिता सुनील सोनी को हुयी तो वह अपने कमरे से बाहर निकला तो उसने हवाई फायर किया तो फिर बदमाशों ने गोली से बार कर दिया। जिसमें पुत्र आकाश सोनी को कंधे में और पिता सुनील सोनी को पेट में गोली जा लगी। जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया। इसी के चलते बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुये भाग खडे हुये। वही पिता व पुत्र घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर लाया गया। जहाँ पर झाँसी रिफर कर दिया गया फिर झाँसी से लखनऊ रिफर कर दिया गया था। घटना की सूचना थाना टोडीफतेहपुर पुलिस को दी गयी मौके पर पहुँची पुलिस ने मकान के स्वामी की राइफल भी जप्त कर ली। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड गयी। जिससे ग्रामीणों ने जाम लगाकर काफी आक्रोश व्यक्त किया। जाम की सूचना पुलिस अफसरों को होने पर मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास एवं क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह ने लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। और लोगों का गुस्सा शान्त कराया और मकान स्वामी की राइफल वापिस की। जिसके चलते ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया। और लोगों को शीघ्र से शीघ्र एक सप्ताह में खुलासा करने का आश्वासन दिया। साथ ही मामला पंजीकृत करने का भी आश्वासन दिया। तब लोगों में गुस्सा शान्त देखा गया। इनका कहना हैघटना के बारे में जानकारी देते हुये पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष कार्यवाही की जायेगी। और एक सप्ताह में शीघ्र से शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा। देवेन्द्र सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुरपूर्व प्रधान ने बताया कि परिवार जनों के अनुसार पुलिस 100 नं. को 19 बार फोन लगाया गया। लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी फोन नही उठाया गया। और पुलिस विलम्ब से घटना स्थल पर पहुँची। आनन्द यादव पूर्व ग्राम प्रधान रेवन रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।
Most Popular
चंम्पानगर में छठ पूजा की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने...
नगर पंचायत चंपानगर में कुल 11छठ घाट पर 21सहायक दंडाधिकारी,7 पुलिस पदाधिकारी के 44 शस्त्र पुलिस बल प्रतिनियुक्ति।
संवाददाता -इन्देश्वरी परिहार
चंम्पानगर /पूर्णिया/जिले के नगर पंचायत...
नगर पंचायत चंपानगर में दशहरा पूजा में कड़ी नजर रखने के लिए दंडाधिकारी एवं...
केनगर/पूर्णिया(संवाददाता इन्देश्वरी परिहार) - जिले के प्रखंड क्षेत्र में 10 जगह एवं नगर पंचायत चम्पानगर के क्षेत्र में 2 जगह दूर्गा पूजा के अवसर...
पूर्णिया में भयंकर डकैती,बीस करोड़ की डकैती से हडकंप।
पूणियां /बिहार - पूर्णिया से सबसे बड़ी खबर दिनदहाड़े लाईन बजार स्थित तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों की लूट शोरूम कर्मियों को हथियार के...
आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा जीवन जीने की कला सिखाया गया।
बनमनखी - बनमनखी के राधा कृष्ण मंदिर में आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता आचार्य श्री श्री रवि शंकर जी महाराज बेंगलुरु के प्रिय शिष्य...
इस्कॉन द्वारका में भगवान जगन्नाथ का स्नान यात्रा उत्सव।
–ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा 22 जून को भगवान जगन्नाथ करेंगे स्नान
– महा अभिषेक-आरती, कथा और कीर्तन मेला उत्सव के आकर्षण
–पुरी के दिव्य जल से...