*✅दून कॉलेज टांको सुंदरपुर इंटर कॉलेज में मनाया गया नारी सुरक्षा दिवस*
*_________________________________*
*✅नारी सुरक्षा के लिए सीऔ बहेट ईदू सिद्धार्थ ने बच्चों को दी कुछ विशेष जानकारी*
*_______________________________*
*बिहारीगढ़ (सहारनपुर)*
थाना बिहारीगढ क्षेत्र के अंतर्गत आज *सीओ बेहट इंदु सिद्धार्थ* ने दून कॉलेज व इंटर कॉलेज टाको सुंदरपुर मे नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत नारी की सुरक्षा से संबंधित कानून जैसे यूपी हंड्रेड डायल वूमेन पावर लाइन 1090 एंटी रोमियो स्क्वायड महिला सम्मान प्रकोष्ठ ट्विटर सेवा एवं महिला सुरक्षा के लिए सभी की भागीदारी बेहद जरूरी है उन्होंने बालिकाओं को कहा कि अगर कभी भी रास्ते में या किसी के द्वारा मोबाइल पर परेशान किया जा रहा है या छेड़खानी की जा रही है तो निर्भय होकर वूमेन पावर लाइन 1090 पर फोन करें एवं अपनी शिकायत दर्ज कराएं आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा और आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण नंबर है छात्राओं ने उनसे कई सवाल किए जिस का उन्होंने जवाब दिया उन्होंने छात्राओं को बताया कि यदि कोई आपका पीछा करता है और घुरता है और आपको देखकर गाना गाता है आपको छुपकर देखता है तो यह सब अपराध की श्रेणी में आते हैं किसी से डरे नहीं अगर कोई परेशान करता है तो अपने माता पिता या पुलिस से शिकायत करें पुलिस प्रशासन आपका भरपूर सहयोग करेगा कार्यक्रम में *थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं आदि मौजूद रहे*
*✍रिपोर्ट-सुनील जायसवाल*
*मनोज काम्बोज*
*नीटु सैनी*
✅नारी सुरक्षा के लिए सीऔ बहेट ईदू सिद्धार्थ ने बच्चों को दी कुछ विशेष जानकारी*
loading...