गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, जो 4 फरवरी से 10 फरवरी तक युवा प्रयास एवं जिला प्रशासन के तत्वधान में आयोजित है की तीसरे दिन डंकन मध्य विद्यालय, सिकरिया मोड़,गया में ‘सड़क दुर्घटना के कारण एवं निवारण” पर “वाद विवाद” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रयास के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह ने किया एवं संचालन युवा प्रयास के परवेज आलम ने किया जबकि जज के रूप में केंद्रीय विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य कैलाश प्रसाद मंचासीन रहे।”वाद विवाद” प्रतियोगिता में निम्नलिखित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया-:
1 मध्य विद्यालय मानपुर कुकरा!
2 एलिगेंट पब्लिक स्कूल!
3 मध्य विद्यालय डंकन !
4 विराज मोहिनी कन्या मध्य विद्यालय!
5 मध्य विद्यालय शाहमीर तकिया!
6 मध्य विद्यालय खंजाहांपुर!
7 उर्दू मध्य विद्यालय गेवालबीघा!
8 न्यू मध्य विद्यालय चांद चौरा,
9 राजेंद्र मध्य विद्यालय गोदावरी और
10 राजकीय मध्य विद्यालय घुघरितांड।प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से जेबरा क्रॉसिंग का निर्माण कराने, हेलमेट का प्रयोग करने,यातायात के संकेत को देखकर गाड़ी चलाने,नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाने एवं वाहन का प्रयोग निर्धारित गति से चलाने का आह्वान किया लहरिया कट,ओवरलोडिंग एवं ओवरटेकिंग से परहेज करने की बात की गई तथा कहा गया कि कम उम्र के बच्चों को गाड़ी चलाने पर अभिभावक रोक लगाएं।बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं,चार पहिया वाले चालक सीट बेल्ट लगाएं।बताया गया कि जब 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाले वाहन से दुर्घटना होती है तो 12 मंजिले से गिरने के बराबर चोट आती है उपस्थित मंचासीन में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका माला सिन्हा,संकुल समन्वयक हृदय कुमार थे इस अवसर पर युवा प्रयास से अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार,सचिव शमीम उल हक परवेज आलम लालजी प्रसाद,सतीश कुमार वसीम नैयर,शमशीर खान उपस्थित थें वाद विवाद के अंत में सड़क सुरक्षा नियम के पालन हेतु उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी गयी एवं तत्पश्चात *यमराज की भूमिका में नाटक* की प्रस्तुति गांधी मैदान चर्च के समक्ष 3:00 बजे “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के आधार पर किया गया,जिसमें यमराज का किरदार निभाया गया।गया कॉलेज के खेल परिसर के समक्ष भी उपरोक्त नाटक का मंचन किया गया इस किरदार को निशांत कुमार और उसकी टीम ने निभाया।updated by gaurav gupta
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नाटक का हुआ मंचन।
loading...