छातापुर(सुपौल) – छातापुर बाजार स्थित दुर्गामन्दिर से आगे स्टेट हाइवे -91 पर एक बाइक पर सवार तीन लोग सड़क दुर्घटना रविवार की रात घायल हो गये। घटना रात के सवा 12 बजे की है। किसी बारात से वापस लौट रहे बाइक सवार युवक आफताब मोटर गैरेज के आगे एक बिजली पोल से अपने आप असंतुलित होकर टकरा गई ।जिनमें से एक कि स्थिति काफी नाजुक होने की बात कही जा रही हैं। दुर्घटना में घायल बाइक सवार तीनों युवक नशे में थे। घायल युवकों ने अपने आप को जदिया थाना क्षेत्र के निवासी बता रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीमपुर की ओर से किसी शादी समारोह से वापस अपने घर जदिया लौटने की बात घायलों द्वारा बतायी जा रहा था। जदिया जाने के दौरान ही अचानक बिजली पोल से उनकी बाइक टकरा गयी। जिसमें सभी घायल हो गए। लेकिन गंभीर रूप से घायल युवक के साथ में रहने वाले दोनों युवक काफी नशे में होने के कारण इससे अधिक कुछ स्पष्ठ नही बता रहे थे। जिसके बाद बाजार के युवकों की टोली ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसी दौरान घायल युवकों ने बाइक पर गंभीर रूप से घायल युवक को भी बैठाकर पीएचसी जाने की बात कहकर वापस से तेज गति में निकल गये। जब पुलिस वहां पहुंची तो घायल को नही देखा। जिसके बाद युवकों ने भी पीएचसी में पहुंचकर घायल युवकों के पहुंचने की बात की तो पीएचसी में किसी के भी नही पहुंचने की जानकारी मिली। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो घायल में से एक युवक की स्थिति काफी खराब थी। वही बाइक सवार युवक नशे में थे। जिसको लेकर पुलिस का नाम सुनकर सभी जैसे तैसे बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। लोगों ने बताया कि लाल रंग जी प्लेटिना बाइक दुर्घटना के शिकार हुये है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। उधर, पुलिस ने बताया कि बाजार के युवकों द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना दी गयी। लेकिन घटना स्थल पर कोई नही मिला। जबकि घटना स्थल पर खून के छींटे पड़े हुए थे। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...