पूर्णियां – होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर. सैमुअल हैनीमेन का जयंती समारोह सहयोग स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान के कार्यालय में ओएचएम नेशनल एवं सहयोग के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का शुरुआत डॉक्टर हैनिमैन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में आए चिकित्सकों एवं अतिथियों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित किया सहयोग स्वास्थ्य के अध्यक्ष एवं OHM सदस्य डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन के जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि डॉक्टर हैनीमैन यूरोप की जर्मनी में10 अप्रैल 1755 में जन्म लिए इसका जीवन अभावों में गुजरा इनके पिता पोर्सलिन पेंटर थे और उन्होंने देखा कि एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति बहुत ही महंगी पद्धति है जिससे गरीब लोगों का इलाज करने में बहुत कठिनाइयां होती है और इन्होंने एक नए चिकित्सा का खोज किया जिन्होंने विश्व को एक चमत्कारी पैथी गिफ्ट प्रस्तुत किया डॉ हैनिमैन मूलत एलोपैथिक चिकित्सक थे लेकिन उन्होंने एक नए चिकित्सा पद्धति का खोज किया उनका कहना था की जो औषधि अधिक मात्रा शरीर में जो विकार पैदा करती है उसी औषधि की लघु मात्रा वैसे संलक्षण वाले प्राकृतिक लक्षणों को नष्ट भी करती है उदाहरण के लिए कच्चे प्याज काटने पर जुकाम के जो लक्षण उभरते हैं जैसे नाक आंख से पानी निकलना उसी प्रकार के जुकाम के स्थिति में होम्योपैथिक औषधि एलियम सीपा देने से ठीक भी हो जाता है इस प्रकार उन्होंने सैकड़ों दवाओं का खोज किया जो मानव शरीर मैं होने वाले रोगों का निदान बहुत कम पैसे में कर सकता है आगे चलकर जो वरदान साबित हुआ आज विश्व के 55% लोगों को अपना विश्वास होम्योपैथिक चिकित्सा पैथी पर है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टरआर m Singh मनोज ने कहा ki hahnemann गरीबों के मसीहा थे और उनके द्वारा किया गया आविष्कार गरीबों की रक्षा करने में पूर्णता सफल रहा वहीं कार्यक्रम में डॉक्टर मोहम्मद खुर्शीद आलम डॉ मधुकर कुमार डॉ मनोज कुमार झा डॉक्टर मोहम्मद जावेद आलम डॉक्टर पुष्प कमल डॉक्टर शम्स कमर डॉक्टर एसके जैसवाल डॉ संजय कुमार डॉ आर एस कुमार डॉ अभिषेक कुमार झा डॉ bantesh नारायण मेहता मनी गोस्वामी दिलीप कुमार उमेश कुमार सिंह मांगन ठाकुर राहुल कुमार शर्मा मुकेश कुमार मिथिलेश कुमार मोहित कुमार सतीश कुमार ठाकुर ने अपना सराहनीय योगदान दिया। रिपोर्ट – प्रफुल्ल सिंह

loading...