कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – स्वच्छता ही सेवा है। बताते चलें कि ब्लॉक परिसर से आर के हाई स्कूल होते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- गुलाम समदानी, सीओ- मोहम्मद असलम,विधायक प्रतिनिधि- अजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य लोगों ने स्वच्छता अभियान में रुचि दिखाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
उपस्थित सभी लोगों ने हाथ मे झाड़ू थाम साफ-सफाई करते हुए गांव,पंचायत को स्वच्छ रखने की सिख दी गयी।
बीडीओ- गुलाम समदानी ने कहा कि स्वच्छता रखने वाले लोगों को बीमारी छू भी नहीं सकती, स्वच्छ रखो स्वस्थ रहो।
साफ -सफाई अति आवश्यक है।
सफाई करने से केवल जगह ही सुन्दर नहीं होता है ,बल्कि इससे हम लोगों के जीवन को सुख व शांति भी मिलता है, क्योंकि हमार स्वास्थ्य ठिक रहता है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि- अजय सिंह ने लोगों को सिख देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है।
ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई अधिक जरूरी है,जिससे कि कोई भी व्यक्ति किसी भी बीमारी का शिकार न हो जाए।
इस प्रकार ग्रामीणों ने भी जमकर किया साफ सफाई।
कूड़े- कचड़े ऐसे किसी स्थानों पर न फेकें।कूड़े कचड़े के लिए सदैव कूड़ेदान का ही प्रयोग करें।
जैसे स्वास्थय से जुड़ी कई फायदों के बारे में भी जानकारी दी गयी। updated by gaurav gupta