मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – प्रखंड के रामपुर पंचायत के ग्रामवासियों एवं समाजसेवी युवाओं ने रामपुर पंचायत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।साथ ही सभी ने मिलकर रामपुर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान चलाया एवं लोगो को जागरूक भी किया।मौके पर पहुँच प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने भी स्वच्छता अभियान में कहा कि यदि हम अपनी सोच बदल कर अपने विचार परिवर्तन कर ले ,तो निश्चित ही यह अभियान सफल होगा।साथ ही कहा कि युवा यदि सोच ले तो कुछ भी कर सकता है। यह सराहनीय कदम है। मौके पर मौके पर ईo सुदर्शन कुमार ने कहा कहा की देश तब जाकर स्वच्छ बनेगा जब हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने आसपास को स्वच्छता के प्रति स्वच्छ और सुंदर पंचायत बनाएंगे। तब जाकर ये संकल्प पूरा होगा। एक बुलंद नारे स्वच्छ और सुंदर रामपुर ग्राम का सपना लेकर चले युवाओं ने लोगों से कहा सिर्फ हम अपने को स्वच्छ रखना सुरु कर दे ।आसपास को स्वच्छ रखे तो निश्चित ही पूरा समाज और पंचायत का स्वच्छ औऱ स्वस्थ रामपुर ग्राम सफल होगा।मौके पर दिनेश मिश्रा उर्फ बाबा,विकास आनंद,प्रवीण यादव, प्रकाश सर,मंजय कुमार, विवेक कुमार , ऋषि स्वर्णकार, राहुल कुमार ,मंतोष यादव, दिनकर, स्वर्णकार, ओम प्रकाश, आशीष, सागर, रवि, दिनेश यादव, बारून, सदानंद कुमार समेत दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे। updated by gaurav gupta