बनमनखी(पूर्णियां) – भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा द्वारा जारी

स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड परीक्षा परिणाम में व्यापक गड़बड़ी किया गया है, इसको लेकर छात्रों में काफी रोष है। परिणाम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय दोनों वीसी द्वारा आपसी रार के कारण स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी एवं अनियमितता हुआ है। विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के मद्देनजर एवं दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन के कारण आनन फानन में परिणाम तैयार हुआ है, जिसमें 60 से 70 प्रतिशत छात्रों को पेंडिंग, प्रमोटेड एवं अब्सेंट कर दिया गया है। इसके बाद सुधार के नाम पर शुरू होता है विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का खेल! इन लोगों ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कड़ी शब्दों में निंदा करता है और यह मांग करता है कि काॅपी के पुनर्मूल्यांकन कर पुनः परीक्षा परिणाम जारी किया जाय अन्यथा बड़े अंदोलन के लिए बाध्य होगा, इसकी सारी जबावदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...