गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर गांधी मैदान गया में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त ब्रीफिंग की गई है जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को स्वच्छ, निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सेक्टर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति गया जिला के सभी 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में की जाएगी और उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे और यह भ्रमण उनके द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्ति के साथ ही प्रारंभ कर दिया जाएगा और भ्रमण के क्रम में वे अपने सेक्टर से संबंधित मतदान क्षेत्र का नक्शा 3 प्रति में तैयार करेंगे, जिसमें उनके द्वारा प्रमुख रूप से मार्ग दर्शाया जाएगा साथ ही नक्शे में मतदान केंद्र का स्थान चिन्हित किया जाएगा एवं मतदान क्षेत्र में भेध टोला को भी चिन्हित किया जाएगा,एक प्रति नक्शा उनके पास रहेगी और दो प्रति नक्शा उनके द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को संप्रेषित किया जाएगा और सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे एवं रूट चार्ट का सत्यापन करेंगे और सेक्टर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे साथ ही भौतिक सत्यापन के क्रम में उनके द्वारा मतदान केंद्रवार पेयजल,शेड की व्यवस्था,प्रकाश,शौचालय,रैंप, दूरभाष की उपलब्धता एवं दूरसंचार योजना कम्युनिकेशन प्लान दर्शाए गए नंबरों की जांच करके प्रतिवेदन समर्पित करेंगे एवं उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में बिना अनुमति के चुनाव कार्य हेतु उपयोग में लाए जा रहे वाहनों की भी जांच करेंगे और संपत्ति विरूपण की घटनाओं की भी जांच, क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले राजनीतिक दल अभ्यर्थियों की चुनावी सभा का आयोजन अनुमति प्राप्त है या नहीं, इसकी भी जांच करेंगे एवं चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले,सरकारी सेवकों के आचरण पर निगरानी, सरकारी वाहनों या भवनों का दुरुपयोग,मतदाता जागरूकता अभियान की निगरानी,निर्वाचको को मतदाता परिचय पत्र निर्माण अभियान के संबंध में जानकारी देना,निर्वाचको को निर्वाचन सूची में नाम से संबंधित उनकी जानकारी देना,भेध टोलों का सत्यापन एवं भ्रमण के क्रम में ऐसे निर्वाचको के मध्य आत्मविश्वास जागृत करना है भेधता का मानचित्र की तैयारी इसके लिए सेक्टर पदाधिकारी के द्वारा प्रतिवेदन तैयार किया जाना है जिसमें धमकी या भयादोहन के प्रति संवेदनशील मतदाताओं, मतदाता वर्ग की पहचान करना है ऐसे अति संवेदनशीलता उत्पन्न करनेवाले,भयादोहन व प्रलोभन करने वाले व्यक्तियों की पहचान नाम और पता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे और अति संवेदनशीलता उत्पन्न करने वाले उत्तरदाई व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदित करेंगे और संबद्ध मतदान केंद्रों का स्केच मैप तैयार करेंगे, संवेदनशील पॉकेटस,टोला आदि की पहचान करना एवं इसके स्रोत का पता कर प्रतिवेदित करेंगे।उक्त कार्य के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर श्रम निरीक्षक,प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक,चौकीदार के माध्यम से भी आसूचना प्राप्त कर संकलित करेंगे, इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक,प्रशिक्षु आईएएस,निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...