गया – गया समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सुखाड़, आकांक्षी जिला एवं ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्य एवं तैयारी की समीक्षा की गई एवम सर्वप्रथम संभावित सुखाड़ से निबटने की तैयारी की समीक्षा की गयी और समीक्षा के दौरान सांख्यिकी विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक ५८ प्रतिशत वर्षा कम हुई है जून और जुलाई महीने को मिलाकर ४५% वर्षा कम हुआ है अभी तक १२४ मिलीमीटर वर्षा हुई है अगले चार-पांच दिन अच्छी वर्षा होने की संभावना है और प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अब तक ४.५% क्षेत्र में धान की रोपनी की गई है जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ९८.६८% बिचड़ा तैयार है कुल १५०९४हेक्टेयर में धान की खेती की जाती है मक्का की ८००० हेक्टेयर तथा मडुआ की खेती ८०० हेक्टेयर में की जाती है उन्होंने कहा कि वैकल्पिक खेती के लिए मक्का,तोड़िया,मूंगफली के बीज की मांग की गई है और जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि धान की रोपनी अगस्त महीने के अंत तक किया जाता है जिन खेतों में रोपनी नहीं हो सकेगी, उनके लिए वैकल्पिक खेती की व्यवस्था करवाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वैकल्पिक की खेती अगस्त महीने के बाद ही की जाएगी और
डीजल अनुदान की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जले के ८५३४ किसानों का पंजीकरण किया गया है अब तक २९९ किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है इतने कम संख्या में आवेदन प्राप्त होने का कारण पंचायतों में वसुधा केंद्र का सक्रिय नहीं होना बताया गया है जिन्हें जिलाधिकारी ने सक्रिय करने का निर्देश दिया गया और उसी प्रकार फसल बीमा की समीक्षा की गई है बताया गया कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल ८० टैंकर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है तथा चापाकल मरम्मती के लिए एक ६१ गैंग काम कर रहा है गैंग काम कर रहते रहें, जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने को कहा गया है गैंग काम कर रहे हैं या नही,नया लगाया जा रहा है या नहीं तथा टैंकर से कहाँ कहाँ पानी पहुंचाया जा रहा है और इसकी समीक्षा उप विकास आयुक्त को करने का निर्देश दिया है जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस दौरान पीएचईडी के कनीय अभियंताओं का फोन स्विच ऑफ नहीं होना चाहिएं और उन्होंने डुमरिया के कनीय अभियंता के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने की जानकारी दी और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसी शिकायत दुबारा मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और नैली पाइन के संबंध में जानकरी प्राप्त करने पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नैली पाइन में पानी जा रहा है जिलाधिकारी ने अभियंता को २४ घंटे के अंदर स्वयं भ्रमण कर पाइन का फोटो खींचकर WhatsApp करने का निर्देश दिया है लघु सिंचाई विभाग के अभियंता ने बताया कि नैली फाइन से ३० से ३२ गांव में पटवन किया जा रहा है और कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग ने कहा कि उनके ९ में से ६ योजनाएं कार्यरत हैं! जिनसे पानी से पटवन हो रहा है जिलाधिकारी ने प्रतिदिन भ्रमण कर उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है कार्यपालक अभियंता नलकूप के द्वारा बताया गया कि बिहार शताब्दी नलकूप योजना के तहत ९६६ नलकूप गड़वाये गए हैं जिनसे संबंधित क्षेत्र में सिंचाई की जा रही है जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पशु शरणस्थली चिन्हित कर लिया गया है तथा चारा का टेंडर हो चुका है और जिला पदाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी को पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाने का निर्देश दिया ताकि वे आपदा के समय ठीक से काम कर सके एवम इसी प्रकार मोबाइल चिकित्सा दल,मोबाइल बोट दल, खाद्यान्न भंडारण उपलब्धता की समीक्षा की गयी और इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आकांक्षी जिला के लिए ७ सूचकों की समीक्षा की गई है आईटी मैनेजर ने बताया कि जून महीने में जिले का पांचवा रैंक था जुलाई में ७ वां रैंक हो गया है जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ११५ वैसे जिले जो कुछ क्षेत्र में पिछड़े हैं और उन्हें आकांक्षी जिला के अंतर्गत सम्मिलित करते हुए उनका तीव्र गति से विकास करने हेतु चयनित किया है और इसके लिए ७ क्षेत्र में सूचकांक निर्धारित किए गए हैं जिन क्षेत्रों का प्रतिमाह प्रगति से संबंधित आंकड़ा की प्रविष्टि की जा रही है इनमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा,कृषि,वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट एवं आधारभूत संरचना शामिल हैं और उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में गया जिला का द्वितीय स्थान है यह अच्छी बात है उन्होंने कहा कि भारत के सबसे अच्छे जिले के सूचकांक तक गया जिले को पहुंचाना है इसके लिए संबंधित विभाग के प्रयास अपेक्षित हैं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की प्रगति अच्छी रही है संस्थागत प्रसव के आंकड़ों में निजी नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों के आंकड़े शामिल किए जाने से अच्छा परिणाम हुआ है उन्होंने कहा कि पोषण के क्षेत्र में अच्छा प्रयास नहीं हुआ है जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया की अब तक की उपलब्धि 50% है तौलने की मशीन नहीं आई है वह आ जाएगा तो आंकड़ों में और सुधार होगा,जिलाधिकारी ने कहा कि तौलने की मशीन आने के पहले उसके लिए कर्मियों का प्रशिक्षण करवा लिया जाए और साथ ही कुछ स्वमसेवी को भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाए और डायरिया की रोकथाम के लिए २१% बच्चों को ओआरएस का पैकेट मिल रहा हैउन्होंने कहा कि इसमें और सुधार किया जा सकता है उसी प्रकार टीकाकरण में भी और सुधार की आवश्यकता बताई गयी है समीक्षा के दौरान बताया गया कि टेकारी के हेल्थ विभाग के एकाउंटेंट गायब रहते हैं जिसके कारण आशा का भुगतान ससमय नहीं किया जा सका है जिलाधिकारी ने उसके विरुद्ध एफआईआर कराने का निर्देश दिया है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को और अधिक सुधार करने का निर्देश दिया और कहा कि यदि कोई काम नहीं कर रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए और शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की शौचालय का निर्माण सभी विद्यालयों में पूर्ण कराया जा सकता है इसके लिए एक महीने का समय जिलाधिकारी द्वारा दिया गया और उन्होंने कहा कि १ महीने का अभियान चलाकर इसे पूर्ण कराएं और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि १६७ विद्यालयों में चापाकल नहीं है जिलाधिकारी ने पीएचईडी को २ महीने में सभी १६७विद्यालयों में चापाकल लगवाने का निर्देश दिया है सभी विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य अगस्त में पूर्ण करा लिए जाने की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया हैकृषि विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि माइनर इरीगेशन की उपलब्धि ३७% है! १९०७ किसानों के बीच स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया है जिलाधिकारी ने वर्मी कंपोस्ट पिट बनवाने का निर्देश दिया गया है उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को सचेत करते हुए कहा कि कृषि में गया जिला हमेशा बेहतर रहा है और यदि किसी कारण से पिछड़ गया तो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध जवाबदेही तय की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी और ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान बारहमासी सड़कों के आंकड़ों में लगातार परिवर्तन होते रहने की जानकारी जिलाधिकारी ने दी है उन्होंने कहा कि वह ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य से संतुष्ट नहीं हैं ग्राम स्वराज अभियान के तहत ७ योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना में जिले के उपलब्धि ६५.७२% दर्शाया गया है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ३४१९६ घरों को अभी तक कनेक्शन दिया गया है वही उजाला योजना के अंतर्गत १५९५५घरों को एल ई डी बल्ब उपलब्ध कराया गया है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत १५.१% उपलब्धि रही है तो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ३५.५%% की उपलब्धि रही है सौभाग्य प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की उपलब्धियां ४८% रही है सबसे अच्छी प्रगति मिशन इंद्रधनुष की रही जो ९६.४ % रही है जिलाधिकारी ने इसके अलावा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता बतायी है बैठक में उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि एक एकड़ से कम भूमि के लिए ग्राम सभा से वृक्षारोपण की स्वीकृति प्राप्त कर उपलब्ध करा दें और उस क्षेत्र के लिए पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे, एक हेक्टेयर से अधिक जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा औरजिलाधिकारी ने कहा कि २४ जुलाई को ‘हर परिसर हरा परिसर’ कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी भवनों के परिसर में वृक्षारोपण किया जाना था अब यह अभियान ३१ जुलाई को सुबह ९:०० बजे से १०:३०बजे तक चलाया जाएगा,उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों से यह अपेक्षा होगी की जब वे उनके कार्यालय भ्रमण को निकलें तो उनका परिसर हारा भरा मिले और इसबैठक में उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री योगेश कुमार सागर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विनोद ठाकुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated gaurav gupta
सुखाड़,आकांक्षी जिला,ग्राम स्वराज अभियान को लेकर हुई बैठक
loading...