पटना – राजद के युवा सम्राट भवेश प्रसाद यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की बड़ी लड़ाई को राष्ट्रीय जनता दल ही लड़ सकता है. पार्टी कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भवेश यादव ने सामाजिक न्याय पर बोलते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई एक बहुत बड़ी लड़ाई है. जो बिहार में राजद ही लड़ सकता है. उन्होंने एक बार इस बात को दोहराया कि राजद चाहता है कि जनगणना जाति आधारित हो तो आबादी के हिसाब से योजनाओं का लाभकारी आवंटन हो सकता है.
उन्होंने कहा भाजपा सरकार जातिवाद का जहर घोल रही है. महिला उत्पीड़न के मामले में बढ़त चिंता का विषय है. बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है. बेरोजगारी और गरीबी बड़े पैमाने पर है. जनता को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं.
भवेश यादव ने बीजेपी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण और उसके प्रयोग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब व्यक्ति शिक्षित और संपन्न होगा तभी सब कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा भाजपा के लोग जनता के दिमाग से खेल रहे हैं. वे दिमागों में नकारात्मक विचार पहुंचा रहे हैं. चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जनता में निराशा है. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, नौजवान भटक रहे हैं. भाजपा की नई साजिश चल रही है. भाजपा का गुमराह करने का तरीका भी बदल रहा है. यह बात समझना जरूरी है कि भाजपा फिर भ्रम पैदा न कर सके.
भवेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को नाउम्मीद कर दिया है. उसका सुखचैन बढ़ते अपराधों ने छीन लिया है. महंगाई, बेकारी से सभी संत्रस्त हैं. लोगों को अब अच्छे दिन आने की कतई उम्मीद नहीं रह गई है. भाजपा के झूठे वादों की सच्चाई लोग जान गए हैं.अब सब की उम्मीद सन् 2019 से ही बंधी है|updated by gaurav gupta

loading...