बेतिया– साठी पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया ओडीएफ करने आए प्रखंड कर्मियों ने बताया इस पंचायत को यहां के मुखिया सलमा खातून के अध्यक्षता में ओ दी एफ किया जा रहा है | जिससे वहां के लोगों में काफी खुशी देखने को मिला | ओडीएफ करने आए हैं इंदिरा आवास पर्यवेक्षक सरोज कुमार समन्वय पदाधिकारी श्री जूही कुमारी डाटा एंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार इन लोगों ने बताया की साठी पंचायत को स्वच्छता के प्रति हम लोग निजात दिलाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं | यह कार्यक्रम साठी गांव के संस्कृत स्कूल के प्रांगण में हुआ | इस कार्यक्रम में एक नुक्कड़ सभा किया गया जिस सभा के माध्यम से लोगों को
बताया गया कि जब तक आपके घर में शौचालय नहीं रहेगा तब तक आपकी बहन बेटी शौच के लिए बाहर जाती रहेगी इससे आपका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ेगा और आपका इज्जत भी खराब होगा नुक्कड़ सभा में यह बताया गया जब तक आपके घर में शौचालय नहीं रहेगा तब तक सरकार के द्वारा कोई भी लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं और प्रखंड पर्यवेक्षक सरोज कुमार ने बताया आप लोग शौचालय जो बचा हुआ है वह भी बनवाईये और प्रखंड से आकर 12000 हजार का प्रोत्साहन राशि लीजिए | इस मौके पर स्वच्छाग्रही प्रदीप कुमार चांद आलम मुकेश कुमार तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे|वांलिटयर सदस्य – अनुप्राश सांडिल, updated by gaurav gupta

loading...