“सरपंच पुत्र ने अपने छेत्र को छोड़कर दूसरे छेत्र में कराई सफाई “बड़वानी/ ठीकरी
रिपोर्ट-गणेश जायसवाल
एक तरफ स्वछता व शौचालय को लेकर पूरे देश मे राग अलापा जा रहा है पर जमीनी स्तर पर हालत खराब है वही ठीकरी क्षेत्र एबी रोड से जुड़े होने के कारण आये दिन सैकड़ो लोग यहां से गुजरते है परंतु नगर के प्रमुख चौराहे पर शासन की ओर से आज तक यहां न तो शौचालय है और ना ही यात्री प्रतीक्षालय ऐसे में आये दिन यात्रियों और ग्रामिणो को समस्या का सामना करना पड़ता है 

” शोषल मीडिया पर हो रहा निराकरण”

नगर में सोशल मीडिया पर चल रही समस्याओ को लेकर अब नेता कार्यो में भीड़ चुके है वही सोशल मीडिया से ग्रामीण अपनी समस्याओ से निजात पा रहे है ऐसा ही कुछ मामला बड़वानी के ठीकरी तहसील में देखने को मिला है नगर ठीकरी के सरपंच राधाबाई मोतीलाल खन्ना के सुपत्र रवि मोतीलाल खन्ना जनसमस्याओं का निराकरण कर रहे शोषल मीडिया पर नरेंद्र यादव जारोली ने शोषल मीडिया पर पिपरी पंचायत में लायन्स क्लब के द्वारा बनाये गए सार्वजनिक शौचालय में गंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर टिपण्णी की थी इसी समस्याओ को ठीकरी सरपंच पुत्र ने शौचालय की सफाई कराई व ग्रामणो को सोशल मीडिया पर समस्या बताने की बात कही वही इस कार्य को लेकर ग्रामीण सराहना कर रहे है। नगर की पिपरी पंचायत में आज  तक सार्वजनिक शौचालय नही है और यात्री प्रतीक्षालय एक शौचालय है वो भी लायन्स क्लब ने अपने निजी खर्च से बनाया है।ःअनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो

loading...