मऊरानीपुर (झाँसी) – सरकारी खरीद केन्द्र मऊरानीपुर मण्डी में दस दिन से पडे किसानों का फूटा गुस्सा उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर का किया घेराव। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के

बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में सैकडों किसानों ने सरकारी खरीद केन्द्र मऊरानीपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते किसानों का आज धैर्य टूटा हिम्मत जबाब दे गयी। फिर किसानों ने उग्र प्रदर्शन करते हुये मण्डी आये उपजिलाधिकारी का घेराव कर दिया। और नारेबाजी की। किसानों का खरीद केन्द्र में उपस्थित कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है बिना सुविधा शुल्क के किसानों की उर्द एवं मूँगफली की तुलाई नही करते। सुविधा शुल्क वालों की पहले तुलाई होती है। भूपेन्द्र परिहार बाबू जी ने कहा कि 10 दिन किसान यहाँ पर अपना घर बार छोडकर फसल बेचने के लिये 10 दिन से पडा है। लेकिन कोई इनकी नही सुनता । प्यारे लाल बेधडक ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है। किसान अगर रोड पर उतर गया तो फिर किसी की नही सुनेगा। सैकडों किसानों ने आज एक सुर में कहा अगर 24 घण्टें के अन्दर हम लोगों की फसल की तुलाई नही हुई। तो फिर हम लोग रोड पर उतर कर चक्कर जाम करेगें। किसी की नही सुनेगें। भाकियू (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि शासन प्रशासन किसानों के साथ भेदभाव कर रहा है । भीषण ठण्डी में किसान 10 दिन से मण्डी में अपनी फसल बेचने के लिये आया है। लेकिन यहाँ पर व्याप्त भ्रष्टाचार ने उसकी हिम्मत तोड दी। यहाँ पर भ्रष्टाचार दलाली चरम पर है। तौल केन्द्र पर वारदाना न होने का बहाना बनाकर किसानों को मूर्ख बनाया जाता है। पर्दे के पीछे सुविधा शुल्क लेकर तुलाई कर दी जाती है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी झाँसी को अवगत कराया गया है। अगर 24 घण्टे में किसानों की फसलें उर्द, मूँगफली की तुलाई नही होती है। तो फिर किसान उग्र आन्दोलन करेगें। चक्का जाम तालाबन्दी करेगें। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मौके पर उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को ज्ञापन सौंपा गया। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सबकी तुलाई होगी कोई छूटेगा नहीं । इस मौके पर किसानों में प्राण सिंह, दीपचन्द्र , रामकुवंर देवी, गौरीश्ांकर, महेश चन्द्र, हरवंश, ईश्वरदास, अनिल , रामभरोसे, गजराज सिंह, परमलाल, सुरेश, सीताराम, रामकुमार, ज्योति पटेल, मुन्ना लाल, किशोरी लाल, रफी कुमार, रामपाल, मंजू माते, सरमन लाल, विकाश, जगन्नाथ, अरविन्द्र, मनमोहन, रामा देवी, जगदीश प्रसाद, रामकुमार, चन्द्रभान, मान सिंह, रामसिंह, मनीष पटेल, दशरथ, भइया लाल, कुलदीप, प्रतिपाल, नाथूराम, जाफर अली, लल्लू, हल्कें, रामदास, रामनरेश, विधाधर शर्मा आदि सैकडों किसान उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...