गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – भारत सरकार में विभिन्न पदों को सुशोभित करनेवाले प्रखर समाजवादी नेता पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस के असामयिक निधन पर विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने गहरा दुःख प्रकट किया है.स्व. फर्नांडिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि जार्ज साहब हमारे एक अच्छे अभिभावक के साथ साथ राजनीतिक गुरु भी थे। उनके नेतृत्व में कार्य करने और सानिघ्य प्राप्त करने का मौक़ा मिला था जो कम ही लोगों को नसीब होती होगी।उन्होंने कहा कि जार्ज साहेब जीवन पर्यंत सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत का निर्वहन किया और चिर निद्रा में जाने तक उसका अमल किया.वह राजनीति में अपने स्पष्टवादिता,इमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठां को लेकर जाने जाते थे तथा झूठ फरेब को तो से काफी दुरी बनाए रखे थे.वे विश्व के मजदूरो के सर्व मान्य नेता थे कि उनके एक आहवाहन पर लाखो मजदूर खड़े हो जाते थे।वाजपेयी जी के नेतृत्व में उन्होंने पोखरण परीक्षण परमाणु विस्फोट करवाया और विदेशी ताकतों को कड़ा सन्देश देना का कार्य किया. वे एक अच्छे संगठनकर्ता थे जिनका निधन व्यक्तिगत क्षति हैं। शोक व्यक्त करने वाले में जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, योगेश कुमार, राजेश सिंह, प्रशांत कुमार,हरे राम सिंह, कमलेश सिंह, जैनेन्द्र कुमार। updated by gaurav gupta

loading...