गया – जिले के मोहनपुर प्रखंड में समग्र सेवा केंद्र और सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से मोहनपुर प्रखंड के चार पंचायत में बगुला धरहरा सिंदुआर और बुमुआर में सशक्त किशोरी परियोजना चलाया जा रहा है। जिसमें 4500 किशोरियों को सशक्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में प्रत्येक पंचायत के गांव में उनका निःशुल्क प्रशिक्षण रखा गया है बुमुआर पंचायत के गंभीरा मिडिल स्कूल सिंदुआर पंचायत के सिंदुआर गांव के आंगनवाड़ी में किशोरियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया, जिसमें उनको ललिता और बाबू मॉडल के ऊपर प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें उनको जीवन कौशल के बारे में उन्हें बिस्तार से बताया गया और यह प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने जीवन को और कैसे बेहतर कर सकते हैं इसी के ऊपर यह प्रशिक्षण रखा गया है जिसे पाकर वहां की किशोरियों काफी उत्साहित हुई है इसी क्रम में बगुला पंचायत लोदिया एवं रौंदवा में भी प्रशिक्षण शुरू किया गया है और यह प्रशिक्षण 3 मई से 7 मई तक चलेगी प्रशिक्षक के रूप में गीता देवी,संतरा कुमारी,चंदेश्वर प्रसाद रूपा,आशिराअंजुम,शारदा,ममता एवं संगीता जी का भरपूर सहयोग मिल रहा है साथ हीं समग्र सेवा केंद्र के सचिव छेदी प्रसाद,सुजीत कुमार, प्रज्ञा खलखो का भी पूरा सहयोग से कार्यक्रम को सफल हेतु बनाने में पंचायत के प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों भी भरपूर सहयोग मिल रही है इसके लिए संस्था के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया है इस आशय की जानकारी समग्र सेवा,सेव द चिल्ड्रन के प्रोजेक्ट आॅफीसर सुजीत कुमार ने दी है।वसिम अंसारी, धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...