कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – छठ महापर्व के अवसर पर 20सुत्री अध्यक्ष -रामलला दुबे के द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें कांडी प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया से आग्रह किया गया कि अपने अपने पंचायत में सभी छठ घाट पर साफ सफाई व रोशनी की व्यवस्था करेंगे।छठ के इस महान पर्व पर प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी तमाम स्थल घूम-घूम कर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम करेंगे।साथ ही रामलला दुबे ने कहा कि इस महान पर्व में हमारे सभी बीस सूत्री सदस्य,भाजपा कार्यकर्ता हर सम्भव छठ व्रती की सेवा के लिए श्रद्धा से सहयोग करेंगे। *कांडी प्रखण्ड के पूरे छठ घाट के साथ साथ कांडी प्रखण्ड के एकलौता सूर्य मंदिर सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर है। जिसमें कांडी ही नहीं बल्कि कई राज्यों से इस सूर्य मंदिर स्थल पर छठ करने आते हैं।इस घाट पर लाखों की भीड़ होती है।*
प्रखण्ड के सभी जन प्रतिनिधि,मुखिया,प्रशाशन, सभी वर्ग एवं आदि लोगों से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा व्रती छठ घाट सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर आएं और लोक आस्था का पर्व छठ व्रत में साक्षात सूर्यमंदिर में भगवान भाष्कर का दर्शन करें।मौके पर- विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,रामलखन प्रसाद व अन्य लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...