छातापुर( सुपौल) – छातापुर प्रखंड के भीमपुर एनएच 57 पर सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, मृतक की पहचान ठुठी पंचायत के चापिन गाँव निवासी सुधीर पाठक (48) वर्ष के रूप में हुई है|
वही घायल युवक तिलाठी पंचायत के शंकर कुमार झा है, जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने जीजा मृतक सुधीर के साथ डीएल एड की परीक्षा देने के लिए अररिया जिलें स्थित केंद्र पर जा रहा था|इसी दौरान पीछे से तेज रफ़्तार में आ रही एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया | जिसमें मृतक सुधीर बाइक से उछल कर काफी दूर जाकर किसी पुल से टकराते हुए सड़क पर गिर गया | जिसमें उनकी तत्क्षण ही मौत हो गयी | जबकि चालक शंकर भी बाइक के साथ सड़क पर गिरने के कारण जख्मी हो गये|इधर घटना को अंजाम देने के बाद घटना को अंजाम देने के आरोपित बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गया,उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वालें बाइक पर 3 लोग सवार थे | स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी शंकर ने घटना की सुचना पुलिस समेत मृतक के पारिवारिक सदस्यों को दिया | मौके पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया | इधर पुलिस दुर्घटना ग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर आरोपित की खोजबीन में जुट गयी | ग्रामीणों के निशान देहि पर पुलिस ने स्थानीय चौहान टोला के समीप रखी हुयी आरोपित की दुर्घटना ग्रस्त हीरों होंडा ग्लेमर न्यू बाइक को कब्जे में ले कर छानबीन शुरू कर दिया है | दुर्घटना ग्रस्त बाइक हाल की ही खरीद की हुई है, जिसमें अब तक नंबर भी नहीं दर्शाया हुआ था | इधर प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो मृतक अगर हेमलेट पहने होता तो उनकी जान बाख सकती थी | लेकिन मृतक ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी | उधर मृतक का शव उनके घर पहुँचते ही कोहराम मच गया | पुरे टोला में मिलनसार स्वाभाव के सुधीर की मौत का दुःख साफ दिख रहा था | शव के पहुँचते ही सभी घरों के महिला पुरुष अपने अपने घरों से बाहर निकल कर घटना पर शोक जता रहे थे | जबकि मृतक के घर मातम का स्थिति देखा गया | शव के दरवाजे पर पहुँचते ही सबसे पहलें मृतक की बेटी खुश्बू कुमारी अपने पिता के नाम लेकर बिलख बिलख कर रोटी बिलखती देखी गयी | खुश्बू बार बार एक ही रट लगाती थी पापा जी हो पापा जी कहा छथिन हो….. , जबकि उनकी मृतक की माँ सीता देवी (70) अपने आँखें के सुखें आंसू पर ही अपने बेटे के शव से लिपटकर रोटी रही, वही पत्नी सुलेखा देवी को घटना की जानकारी मिलते ही वह बेहोश हो गयी | घटना के बाद बेटा प्रशांत कुमार पाठक, राहुल पाठक आदि का भी रो रो कर बुरा हाल था |पारिवारिक जनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन बना हुआ था | हर व्यक्ति मृतक के पारिवारिक सदस्यों को सांत्वना देने में लगें हुए थे |रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta