मऊरानीपुर (झाँसी) – संत शिरोमणि रविदास सेवा समिति मऊरानीपुर की एक आवश्यक बैठक सम्पर्क कार्यालय पर लक्ष्मी प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में समिति द्वारा आयोजित सातवें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों की प्रगति पर महामंत्री बृषभान सुमन ने विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि सम्मेलन 17 फरवरी 2019 को गौरव गेस्ट हाउस में आयोजित होगा। वही राजेन्द्र राहुल ने बताया कि सम्मेलन की सफलता हेतु गत दो सप्ताह से नगर के विभिन्न मुहल्ले शिवगंज, गाँधीगंज, गोपालगंज, पुरानीमऊ, बडे हनुमान, नईबस्ती, गेडाकॉलोनी, कबीर नगर, रासपहारिया व मऊदेहात आदि मुहल्लों में समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों , समाजसेवियों द्वारा नियमित भ्रमण करके घर – घर सम्पर्क किया जा रहा है। नगर में सम्मेलन के लेकर अपार उत्साह एवं हर्ष के साथ सहयोग किया जा रहा है। छक्की लाल कक्का ने विवाह हेतु जोडों के पंजीकरण पर जोर दिया। पंजीकरण 5 फरवरी 2019 तक होगें। नगर भ्रमण के दौरान नईबस्ती में लालाराम अहिरवार, , गाँधीगंज में बृजबिहारी राज, पुरानीमऊ में अजय नेता आदि के निज निवासों पर भ्रमण की समीक्षात्मक बैठकें होती रही है। भ्रमण में आर.के. अहिरवार, डॉ. अनिल राज, बृजेश भारती, रामदयाल बाबू जी, आशाराम वर्मा, पुनूलाल, छवि लाल अध्यापक, देशराज अध्यापक, हरनाम सिंह, विश्वनाथ अध्यापक, काशीराम अध्यापक, डॉ. प्रेमचन्द्र, प्रेमनारायन नेता, अशोक कुमार, नरेश अहिरवार, अखलेश सींचपाल, महेश महाजन, हदेश कुमार, प्रवीण कुमार प्रधान, विनोद कुमार सुमन, जमुना पवैया, अवधेश कुमार, रघुनन्दन गौतम आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...