गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – गया के “केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस समारोह” का आयोजन किया गया औरइस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य अंजनी कुमार द्वारा प्रेरक व्याख्यान दिया गया है और प्राचार्य महोदय ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को स्थापना दिवस के महत्व से परिचित कराते हुए केन्द्रीय विद्यालय का अंग होने के नाते ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी इस दिन फिर से एक नवीन ऊर्जा और दूने उत्साह से अपने कार्य का उत्कृष्ट निष्पादन करेंगे और साथ ही उन्होंने के.वि.सं.द्वारा चलाये जा रहे विविध कार्यक्रमों से भी सभी को अवगत कराया है और इस समारोह में रीना बागड़ी ने के.वि.सं.के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला और बी.के. सिंह ने रोचक तरीके से के.वि.सं के महत्त्व को प्रतिपादित किया है इस अवसर पर कक्षा नवीं की छात्रा प्रकृति प्रिया ने एम.के.सिंह द्वारा रचित अंग्रेजी कविता का पाठ किया है छात्र छात्राओं ने के .वि. गीत पूरे उत्साह से गाया और छात्राओं ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति की !कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. नूपुर तिवारी ने किया और इस कार्यक्रम के साथ साथ विद्यालय में भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत फ्री बीइंग मी कार्यक्रम भी संपन्न हुआऔर इस कार्यक्रम का उद्देश्य खुलकर जीवन जीने व अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु बच्चों को प्रेरित करना है और प्रत्येक बच्चा खूबियों का पुंज है।आवश्यकता है तो अपनी खूबी को पहचान कर बिना डरे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की है और इस कार्यक्रम में इस कला को सीखते हुए आज बच्चों ने नाटक,गीत,विविध खेलों में प्रतिभागिता की और यह कार्यक्रम विद्यालय के समस्त स्काउट गाइड शिक्षकों के सौजन्य से संपन्न हुआ। updated by gaurav gupta