मधेपुरा – जिले के मॉडल स्कूल के रूप में नामित शिव नंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय के 17 वें प्राचार्य के रूप में सोमवार को संतोष कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है।उन्होंने कहा यहां मैं प्राचार्य नही बल्कि एक छात्र के रूप में आया हूँ और विद्यालय का भरपूर सेवा करूँगा।छात्रों का पूर्ण विकास ही मेरा मूल मकसद है।

प्राचार्य के रूप में संतोष कुमार ने शकील अहमद से प्रभार ग्रहण किए। प्रभार ग्रहण करते हुए प्राचार्य श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं मैं आज यहां प्राचार्य नहीं बल्कि एक छात्र के रूप में पुनः इस विद्यालय को सेवा करने का मौका मिला है ।मेरे सेवाकाल में विद्यालय का चौमुखी विकास होगा,इसके लिए मैं कृतसंकल्पित हूँ।

मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ,जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, जिला प्रशिक्षण संगठन आयुक्त स्काउट जय कृष्ण यादव, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार, सुमित कुमार ,शिक्षक संतोष कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।संजीव कुमार की रिपोर्ट updated gaurav gupta

सवांददाता मधेपुरा

loading...