छातापुर(सुपौल) – प्रखंड के लक्षमीपुर पंचायत स्थित मध्य बिद्यालय करहवाना के शिक्षिका बिन्दुला कुमारी के सेवानिवृति होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।एच एम श्याम लाल मंडल सुमन के अधयक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बी आर पी संतोष ठाकुर ने कहा अच्छे व् कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक का बिदाई अवश्य होनी चाहिए।उन्होंने कहा यह शिक्षक शिक्षा की रीढ़ होती है बच्चो में शिक्षा का नींव देने बाला शिक्षक ही होता है।इस लिए जो ईमादारी से अपनी कार्यो का निष्पादन करता है उसका समाज में भी नाम होता है।श्याम लाल सुमन ने कहा कि बच्चा कोरा कागज होता है उसको रूप व आकार देने का काम शिक्षक ही करता है उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अगर शिशा का दान करेगे तो आने बाले पीढ़ी भी उनको श्रद्धा से याद करेंगे।उन्हीने सेबानिवृत शिक्षका के द्वारा किये गए कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा किये।इस मौके स्मित प्राग समेत बिद्यालय के सभी शिक्षक और ग्रामीण मौजूद थे। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...