मऊरानीपुर(झाँसी) – नगर के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई चौराहा पर अपनी दबंगी के चलते एक व्यक्ति दुकान किये हुये है। जिसके हाथ ठेले सडक पर खडे रहने से अधिकांश जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे पैदल तक चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। जब इस व्यक्ति से ठेलों को हटाने के लिये कहा जाता है तो ये लडने के लिये आमदा हो जाता है। इसकी दबंगी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इसके बाद भी यह व्यक्ति ठेलों पर लाईट के उपकरणों की रिपेयरिंग का सामना लेकर आता है और दबंगी के चलते एक चबूतरा पर बैठकर रिपेयरिंग करता रहता है। और हाथ ठेलों को सडक पर खडा कर देता है। जबकि दोनों ओर दुकानों के होने से उसके ठेले सडक के काफी भाग को घेर लेते है जिससे जाम की भयानक स्थिति पैदा हो जाती है। जिसके चलते किसी का कोई भी ध्यान कतई आकृष्ट नही हो रहा है। और इस ओर पुलिस प्रशासन का तो ध्यान आकृष्ट हुआ था लेकिन वह भी कुछ खास नही देखा गया। इसके बाद भी उसकी दबंगी खुलेआम लोगों को देखने को मिल रही है। जिसके चलते नगर के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर लग जाता जाम। जिससे नगरवासियों को करना पडता काफी परेशानी का सामना। इस प्रकार की गहन समस्या के सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन का ध्यान गम्भीरता से आकृष्ट कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta