पुर्णिया – विश्व हिन्दू रक्षा संग़ठन के द्वारा पॉलीटेक्निक चौक शिव मंदिर मे कार्येकर्ता की मीटिंग रखी गई, जिसमे आने वाले 14 अगस्त को संगठन की और से भव्य तिरंगा यात्रा सहर में निकाली जाएगी उक्त बातें ज़िला अध्य्क्ष किशोर कुमार ने कही उन्होंने कहा कि इस यात्रा मैं हजारो की संख्या मे कार्येकर्ता होंगे और जो भी देश भक्त है वह भी इस तिरंगा यात्रा मैं सामिल हो सकते है पुर्णिया मैं जितने भी संगठन है उनसे भी निवेदन किया जाएगा कि इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाया जाए । ज़िला अध्य्क्ष किशोर कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आने वाली पीढ़ी या जो भी बच्चे या युवा है उनमें देश की प्रति उनमे प्रेम की भावना आये। सभी को अपने परिवार के साथ साथ देश की भी मान सम्मान रखना चाहये। हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को अपने देश से प्रेम होना चाहये। बैठक मे संग़ठन के उच्च पदाधिकारी भी शामिल थे जिनमें ज़िला सचिव अशोक कुमार , ज़िला उपाध्यक्ष रणवीर शर्मा, महिला मोर्चा प्रमुख माला सिंह, ज़िला संग़ठन मंत्री ओमप्रकाश कर्ण, अमौर प्रखंड अध्यक्ष मिथुन शर्मा, के अलावा वार्ड अध्य्क्ष रूपेश कुमार, मनोज कुमार, अमित मिश्रा, तथा राजेश कुमार, चंदन कामती, दीपक कुमार,अखलेश मंडल, के अलावा सेकड़ो कार्येकर्ता मौजूद थे। जिसमे सभी ने अपनी अपनी राय रखी तथा तिरंगा यात्रा को सफल बनाने मे पूरा सहयोग करने का प्रण भी लिया किशोर कुमार ने कहा कि यात्रा कहा से निकलेगी इस की जानकारी वह जल्द ही देंगे।। रिपोर्ट – रोशन कुमार updated gaurav gupta

loading...