विश्व हिन्दू रक्षा संग़ठन के राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार के मधेपुरा मैं आयोजित किया गया जिसमें कई राज्यो के कार्येकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। पूर्णिया के जिला अध्य्क्ष किशोर कुमार को संगठन मैं अच्छे कार्ये और समाज सेवा के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड दिया गया संग़ठन के रास्ट्रीय अध्य्क्ष और संस्थापक श्री सुमित्रा नंदन स्वामी के हातो ट्रॉफी तथा गोल्ड मेडल दे कर सम्मानित किया साथ ही पुर्णिया के मनोज कुमार और भूपाल भट्ट को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।। स्वामी जी ने पुर्णिया के टीम और सभी कार्येकर्ता को उनके योगदान के लिए भी शुभकामना दी।। ज़िला अध्य्क्ष किशोर कुमार ने कहा कि पुर्णिया को यह सौभाग्य उनके कार्येकर्ता की मेहनत से ही संभव हुआ है। पुर्णिया के हर कार्येकर्ता और पदाधिकारी के मेहनत का ही नतीजा है कि सिर्फ 6 महीने के अंदर लगभग 1000 कार्येकर्ता होने वाले है। विश्व हिन्दू रक्षा संगठन पुर्णिया सुरु से ही धर्म और समाज के लिए कार्ये करते आ रही है संगठन के द्वारा हर रविवार को 100 निर्धन लोगो को मुफ्त मैं भोजन के अलावा बुजर्गो और निसहाय लोगो की मदद करते आ रहे है यही कारण है कि कम समय मैं पूर्णिया को नैशनल अवार्ड मिलना ये बहुत बड़ा सौभाग्य है और इसका श्रेय हर कार्येकर्ता को जाता है। रास्ट्रीय सम्मलेन मैं दूसरे राज्यो जेसे उत्तर प्रदेश,बिहार,दिल्ली,राजस्थान, गुजरात,मध्यप्रदेश के अलावा कई राज्यो के लोग शामिल थे। पुर्णिया के जिला अध्य्क्ष को जब ये अवार्ड मिला तो उन्होंने कहा कि अगर उनके कार्येकर्ता और कर्मठ पदाधिकारी का सहयोग न होता तो आज यह अवार्ड पुर्णिया को नही मिलता ये उनके कार्येकर्ता के मेहनत का नतीजा है कि लगभग पुर्णिया के हर प्रखंड से लेकर वार्ड तक मैं उसकी संख्या बढ़ती जा रही है प्रतिदीन 40 से 50 लोग संगठन से जुर रहे है।। संगठन के संस्थापक सुमित्रा नंदन स्वामी और राष्ट्रीय प्रचारक राजहंस बाबा ने कहा कि जिस तरह पुर्णिया के कार्येकर्ता धर्म और समाज के लिए उत्तम कार्ये कर रहे है उससे लगता है कि बिहार मे पुर्णिया सारे राज्यो मैं पहले अस्थान पर आ जायेगा।। जैसे ही जिला अध्य्क्ष किशोर कुमार ने अवार्ड ले कर पुर्णिया आये सभी कार्येकर्ता की खुसी का ठिकाना न रहा।।।रिपोर्ट चंचल कुमार /रोशन कुमार

loading...