मऊरानीपुर (झाँसी) – कोतवाली मऊरानीपुर के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों से गाली गलौच एवं मारपीट के मामले धारा 323, 504 के तहत पंजीकृत किये गये। मामला- 1अशोक कुमार कोरी पुत्र प्यारेलाल निवासी जगनपुरा, बडागाँव ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि सुकई पुत्र मनू डोरी, पप्पू पुत्र सुकई , राजाराम पुत्र सुकई निवासी ग्राम जगनपुरा, बडागाँव के द्वारा बिना वजह उसकी गाली गलौच के साथ मारपीट की गयी। प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 323, 504 के तहत पंजीकृत कर लिया। मामला – 2रामदयाल पुत्र खूबे निवासी ग्राम हरपुरा ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि चन्द्रपाल पुत्र खरगई, बृजेश पुत्र चन्द्रपाल, नरेश पुत्र चन्द्रपाल, चन्द्रपाल की पत्नी निवासी ग्राम हरपुरा के द्वारा बिना वजह उसकी गाली गलौच के साथ मारपीट की गयी। प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 323, 504 के तहत पंजीकृत कर लिया। मामला – 3 रैनू लता पत्नी भरत लाल वर्मा निवासी ग्राम नवादा, मऊरानीपुर ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि राजेन्द्र कुमार पुत्र बृजगोपाल तिवारी निवासी ग्राम नवादा ,मऊरानीपुर के द्वारा बिना वजह उसकी गाली गलौच के साथ मारपीट की गयी। प्रार्थिनी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 323, 504 के तहत पंजीकृत कर लिया। मामला- 4माखन कुशवाहा पुत्र दसई निवासी परवारीपुरा ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि अमन मैतर पुत्र नरेश, अन्नू मैतर पुत्र नरेश , सोनू मैतर पुत्र अज्ञात , अमन का छोटा भाई निवासी कुरैचानाका के द्वारा उसकी गाली गलौच के साथ मारपीट की गयी। प्रार्थिनी ने कोतवाली पुलिस से कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही करने की माँग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला धारा 323, 504 के तहत पंजीकृत कर लिया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta