मऊरानीपुर (झाँसी) – विधुत विभाग की मनमर्जी से मिल रही नगर मऊरानीपुर वासियों को बिजली ?विधुत विभाग के अफसरों की मनमर्जी चैकिंग के दौरान साफ- तौर पर झलकती हुयी देखी जा रही, नगर में जोरदार विधुत कटौती देखी जा रही है। विधुत कटौती रुकने का नाम नही ले रही है। इसका कारण नगर वासियों को समझ में नही आ रहा है कि नगर में विधुत कटौती इतनी अत्यधिक क्यों की जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधुत पर काफी सख्त निर्देश होने के बाद भी नगर वासियों को विधुत विभाग की मनमानी झेलनी पड रही है आखिर में विधुत विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारियों के हौसले काफी बुलन्द देखे जा रहे है। जिससे वह नगर मऊरानीपुर वासियों को विधुत देना ही नही चाहते है। इनका उद्देश्य केवल मात्र की बिजली लोगों को देने से है। जबकि भाजपा सरकार बिजली के लिये काफी अथक प्रयास में है कुछ माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक द्वारा पावर हाउस में अधिक पावर के टा्रन्सफार्मर का भी उद्घाटन किया जा चुका है। पावर हाउस का उपकेन्द्र का भी उद्घाटन हो चुका है। इसके बाद भी नगर को पर्याप्त बिजली नही दी जा रही है। नगरवासियों को बिजली का कोई समय निश्चित नही रहता है ये सब विधुत विभाग की मनमर्जी लगातार देखी जा रही है। जिसमें किसी भी अफसर को नगर की विधुत व्यवस्था से रुचि नही दिख रही है। जिसमें विधुत विभाग के स्थानीय अफसर तो अपनी भरपूर मौज- मस्ती करते हुये अपनी नौकरी काट रहे है। और सरकार से मोटी वेतन लेकर अपनी जेब गर्म कर रहे है। इन्हें नही है नगर की कोई भी विधुत व्यवस्था की समस्या से कतई मतलब। नगर के सरकारी विभागों में सबसे अधिक मौजमस्ती विधुत विभाग में ही देखी जा रही है जिसमें मनमर्जी की नौकरी कर्मचारियों से लेकर अफसर करते हुये देखे जा रहे है। इतना ही नही नगर वासियों को अपनी मनमर्जी के साथ बिल भी दिया जा रहा है। जब लोगों के द्वारा विधुत विभाग के एस. डी. ओ. एवं जेई को प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो उस पर कोई भी कार्यवाही अमल में नही लायी जाती है बल्कि विधुत उपभोक्ताओं को विधुत कार्यालय में कई दिनों तक भटकना पडता है इसके बाद भी कार्य नही किया जाता है। विधुत विभाग की मनमर्जी तो काशीराम आवास कॉलोनी के गरीब लोगोंं से देखी जा सकती है जहाँ गरीब परिवार तो निवास कर रहे है इसके बाबजूद भी यहाँ पर हजारों रुपये के बिल कॉलोनी के गरीब व्यक्तियों को थमाये गये जबकि ये काशीराम आवास कॉलोनी में निवास कर रहे लोगों के पास अगर हजारों रुपये के बिल चुकाने के लिये अगर पैसे हो तो वह सरकारी कॉलोनी में ही काय को रहेगें । वही विधुत विभाग द्वारा जो चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है वह एकदम मनमर्जी युक्त चलाया जा रहा है। जिससे नगरवासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। कि चैकिंग के पूर्व उल्टे- सीधे बिल भेजकर विधुत चैकिंग की जा रही है। जब कि नगरवासियों द्वारा काफी बार विधुत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि विधुत बिलों में काफी खामियाँ है लेकिन इस ओर स्थानीय विधुत विभाग का ध्यान आकृष्ट कतई नही हुआ । और नगर में जबरदस्त विधुत चैकिंग की जा रही है। और उल्टे -सीध्े भेजे गये बिल धारियों पर कार्यवाही भी स्थानीय विधुत प्रशासन द्वारा की जा रही है । जिससे इस प्रकार की विधुत विभाग की मनमानी से नगरवासियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। और विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान गम्भीरता से आकृष्ट कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुरupdated by gaurav gupta

loading...