बनमनखी(पूर्णियां) – मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के वार्ड सचिवों की एक बैठक बनमनखी प्रखंड में के सुमरित हाई स्कूल के मैदान में आज रखा गया। प्रखंड स्तरीय वार्ड सचिव का बैठक सुमरित हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया है जिसमें वार्ड सचिव कौशल भारती की अध्यक्षता में बैठक किया गया। सभी उपस्थित सदस्य सचिवों के आपसी विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सचिव के प्रखंड स्तर की कमेटी का गठन का निर्णय लिया गया। सचिव के कार्य करने में कठिनाई पर विचार विमर्श किया गयाl सचिव के पद स्थाई करने के लिए सहमति व्यक्त किया गयाl सभी सचिवों को तत्कालीन रूप से मानदेय की मांग को लेकर सहमति दी गईl प्रखंड के सभी पंचायतों में सचिव के संगठन बनाने के लिए निर्वाचन प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया। प्रखंड स्तर पर प्रखंड अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव सचिव कोषाध्यक्ष एवं प्रखंड कमिटी गठन करने का निर्णय लिया गयाl प्रखंड मीडिया एवं सूचना प्रभारी पद को भी चुनाव करने का निर्णय लिया गया। प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार हेमरम के नाम का प्रस्ताव आशीष कुमार निराला ने समर्थन किया, प्रखंड सचिव के लिए संजीत कुमार को चुना गया। कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार सुमन को चुना गया। प्रखंड मीडिया एवं सूचना प्रभारी के लिए लालमोहन कुमार को चुना गया। सभी उपस्थित वार्ड सचिवों का समर्थन से प्रखंड सचिव कोषाध्यक्ष पद एवं मीडिया प्रभारी के लिए चुना गया एवं सूचना के लिए चुनाव का निर्णय लिया गया। हृदय नगर बौहरा कचहरी बलवा के लिए राज कुमार हेंब्रोम संतोष यादव को निर्वाचन प्रभारी बनाया गयाl एवं कोशिश देतर और हरी मुड़ी पंचायत के लिए रोशन कुमार एवं आशीष कुमार निराला को बनाया गया। धारहारा चकला बुनाई , मोहनिया चकला पंचायत के लिए सुनील कुमार सुमन एवं अजीत कुमार महादेवपुर के लिए कौशल कुमार भारती ,राम नगर परसाई मिल्क के लिए मोहम्मद जर्जिस आलम, रामपुर तिलक, लादुगढ़ के लिए अमोद कुमार एवं संजीत कुमार एवं संतोष यादव,अरुण कुमार को बनाया गया। विषणपुर दत्त पंचायत के लिए सरवन कुमार शर्मा को निर्वाचन प्रभारी बनाया गयाl
बैठक के उपरांत सभी निर्णय कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद करते हुए बैठक की सहमति की घोषणा की गई। वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta
वार्ड सचिव संघ का प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न।
loading...