मुरलीगंज(मधेपुरा) – बीते दिनों लुधियाना के एक होजरी फैक्ट्री में आग लगने से मुरलीगंज के दो मजदूर की मौत हुई थी, जिनके परिजनों से मिलने पहुंचे

मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को मृतक मोहम्मद रब्बान और मोहम्मद आजाद के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर सांसद ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया और कहा कि मैं आपका बेटा तो नहीं लौटा सकता हूं। लेकिन हर संभव मदद करने का हमेशा प्रयास करता रहूंगा ।और मैं लगातार कोशिश कर रहा पर्व के बाद होजरी फैक्टरी से बच्चों के नाम से फिक्स डिपाजिट करवाने का कोशिश करूंगा।

मौके पर पत्रकारों से बातचीत में पक्ष एवं विपक्ष सहित केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा हमाम में सब नंगे हैं अपराधियों, बलात्कारियों ,माफियाओं को सत्ताधारी लोग संरक्षण दे रहे हैं अपराधी कोई भी हो उन्हें शूट एंड साइट का ऑर्डर देना चाहिए तभी जाकर अपराध मुक्त हो सकता है। भारत को बनाने वाले बिहारियों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जबतक बिहार में बिहारियों को रोजगार नही मिल जाती है तब तक इसी तरह बिहारियों को अपमानित होना पड़ेगा उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधा सवाल किया कि आखिर कब देंगे बिहारियों को बिहार में रोजगार । उन्होंने कहा कि हम गुजरात में जो संकल्प लिए है जब तक बिहार में बिहारियों को रोजगार नही मिलेगा तब तक हम लड़ते रहेंगे । हर जगह बिहारियों को मारा गया जबकि सबसे ज्यादा शिक्षा पर 20 हजार करोड़ रुपया बाहर देते है । स्वास्थ्य पर दुनिया को सबसे ज्यादा रुपया देने वाला बिहारी, बैंकिंग से लेकर हर क्षेत्र में बिहारी सबसे ज्यादा अपमानित होना पड़ता है । उन्होंने शुशील मोदी को कहा बिहार में माफ़ी नही मिलेगी आपको । उन्होंने बैंकों को आगाह किया है कि अगर बिहार में बिहारियों को रोजगार के लिए रुपया नही दिया तो सभी बैंकों में ताला लगाया जायेगा । रोजगार नही तो बैंक और सरकार नही। संवाददाता- चंचल कुमार, updated by gaurav gupta

loading...