बनमनखी (पूर्णिया): पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल अन्तर्गत बनमनखी जंक्शन पर कटिहार-नई दिल्ली चम्पारण हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के विधिवत शुभारंभ को लेकर बनमनखी जंक्शन पहुंचे एडीआरएम संतराम मीणा से मिलकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री शशि शेखर कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता राज्यरानी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा से बनमनखी तक करने की मांग की। एडीआरएम श्री मीणा ने कहा कि यह मांग जनप्रतिनिधियों को संबंधित मंत्रालय में रखेंगे तो एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार संभव है। बनमनखी में रेलवे का वर्कशॉप की भी आवश्यकता है। प्रांत सह मंत्री शशि शेखर ने कुमार ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों से आग्रह करेंगे कि लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार बनमनखी तक हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों को संबंधित मंत्रालय से मांग करना चाहिए। जिसमें राज्यरानी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस जो सहरसा तक आती है, जनहित में उसका विस्तार बनमनखी तक आवश्यक है। इस इलाके के यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा साथ ही रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी। खासकर पटना जाने वाले छात्र-छात्राओं को इससे फायदा होगा। क्योंकि राज्यरानी और जनहित एक्सप्रेस पकड़ने के लिए छात्र-छात्राओं को एनएच 107 के द्वारा सहरसा जाना पड़ता है और वहां घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अभी एनएच की स्थिति दयनीय है। हाल यह है कि ना कोई मेल ट्रेन है और ना ही एनएच 107 की स्थिति ठीक है। वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...