कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम -लमारी में कांडी गढ़वा मुख्य मार्ग पर दिन रात भट्ठी चलता रहता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुआ से निर्मित देशी शराब कई चूल्हे जलाकर तैयार किया जाता था ।
काफी संख्या में पियकड़ो की बड़ी जमात जमी रहती थी।
जिससे आसपास के कई घरों की उजड़ने की नौबत भी आ गयी थी ।
शराब पीने को लेकर घरों में परिवारों के साथ झगड़ा झंझट भी हुआ करता था।
इस अबैध संचालित भट्टी के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा कांडी थाना को सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी- विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस छापेमारी अभियान में लगभग 150 किलो जावा महुआ,सभी उपकरण,चूल्हे आदि को पुलिस के द्वारा नष्ट कर दिया गया।
थाना प्रभारी-विजय कुमार सिंह ने कहा कि गांव में जितने भी झगड़े झंझट होते हैं इन सबका जड़ शराब ही है। शराब को लेकर अत्यधिक मामले थाना पर आते हैं।
विजय सिंह ने कहा कि हमारा सोच, फर्ज व कर्तव्य है कि जितने भी अबैध भठियां चल रही हैं उनको जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए बंद कर दिए जाएंगे।
साथ ही कहा कि तब तक अभियान जारी रहेगा जबतक पूर्ण रूप से कांडी प्रखण्ड अबैध शराब से मुक्त न हो जाए।
विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दारू बनाने वाले में शत्रुघ्न रजवार ,दुखी रजवार, मुखन रजवार ,सिधारी राम ,दीनानाथ रजवार सहित कुछ विधवा के नाम शामिल हैं।
बताते चलें कि पुलिस को आने की जानकारी मिलते ही भट्टी संचालक फरार हो चुके थे।
किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
मौके पर-रॉबिन्स मुंडारी,चालक-मिथलेश तिवारी सहित कई जवान उपस्थित थे। updated by gaurav gupta