गया – रौनियार समाज के मसीहा बि पी गुप्ता जी के निधन पर शोक सम्पत किया गया।
गया समाज के धरोहर और सजग तथा सचेत रहने वाले रौनियार समाज के पुरोधा,जिन्होंने अपने कार्यशैली से पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।
अपने WhatsApp के माध्यम से उन्होंने समाज के हर घर को भावनाओं से जोड़ने का कार्य किया समाज को हर स्तर पर अपनी कटिबद्धता वचनबद्धता और कार्यशैली से प्रभावित करने का कार्य किया।कभी मार्गदर्शक के रुप में रहे तो कभी-कभी प्रश्न कर्ता के रूप में समाज को जगाते रहें है तो कभी निर्णायक मोड़ पर मार्गदर्शक का भी रोल अदा किया ।आज ऐसे समाज के कर्मठ और प्रभावशाली व्यक्तित्व के व्यक्ति B P गुप्ता जी हमारे बीच नहीं रहे यह सुनकर,जानकर पूरा समाज मर्माहत महसूस कर रहा है,शपूरे रौनियार समाज के तरफ से हम सभी उनको श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने सत्संग में रखने की कृपा करें,पूरा रौनियार समाज इनके बतलाएं और दिखाए गए मार्ग को अपनाने में अपने आप को गर्व महसूस करेगा,ऐसी कामनाओं के साथ हम सब एक बार पुनः उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले मे दिनेश गुप्ता पुर्व लोकाहा विधायक,सह दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय रौनियार महासभा, राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता हेमंत गुप्ता,पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान गुप्ता, वैश्य व्रायपार न्युज के सिओ,ष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रौनियार महासभा अध्यक्ष पुर्व डियाजी बिहार अशोक गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव युवा राकेश कुमार दिल्ली, राष्ट्रीय महिला महासचिव रिना रानी गुप्ता, धीरज गुप्ता।
रौनियार समाज के बि पी गुप्ता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
loading...