गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – अपने एक दिवसीय दौरा पर गया पहुंचे अखिल भारतीय रौनियार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता पूर्व डीजीपी बिहार का गया जिला अध्यक्ष राजु जी, राहुल कुमार ,राज कुमार गुप्ता ने जोरदार स्वागत किया फिर गया के धर्मशाला में आयोजित सभी गया के लोगों के साथ अपने संबोधन में कहा गया रौनियार समाज हर समाज से बहुत पिछड़ा हुआ है इसलिए बापू सभागार में आयोजित ३० दिसम्बर को शताब्दी वर्ष एवं रौनियार समाज को अंत्यत पिछडा वर्ग में शामिल करने और राजनीति भागीदारी हेतुक एकता का परिचय देना आवश्यक है सभी रौनियार बंधु को एक प्लेटफार्म पर आकर अपनी ताकत दिखानी होगी वही टेकारी मे अपने संबोधन में साहिल गुप्ता ने अपने संबोधन में रौनियार बंधु से अपिल की सभी समाज के लोग अपना एक दिन का समय बापु सभागार के लिए निकाले ताकि समाज की नई उर्जा के साथ अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड सके जिससे समाज के लोगों को अतिपिछड़ा में शामिल का लाभ मिल सके। और वैश्य व्यापार रिपोर्टर को भी दरकिनार किया गया है।इस कार्यक्रम में राजेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,साहिल गुप्ता राष्ट्रीय वरिय उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव अरुण गुप्ता, युवा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरो जी, पार्षद संध्या गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, महिला अध्यक्ष निलम जी,सिमा कुमारी,किरन गुप्ता,जगत किशोर, राहुल महाजन, अमिताभ आदी लोग शामिल थे। updated by gaurav gupta

loading...