मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वन इकाई मुरलीगंज के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी आंगनबारी केन्द्रों के अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को पोषण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम में जीविका दीदी के साथ-साथ आशा,ममता ,ए एन एम,सेविका,सहायिका के बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । कोल्हयपट्टी डुमरिया अंतर्गत कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सामुदायिक समन्वक शुश्री शिल्पी संध्या के कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पैदान पर खरे व्यक्ति को पोषण के सबंधी सभी समस्याओं का समाधान सुलभ तरीका से हो सके । बिहार में 5 वर्ष के कम उम्र के अधिक से अधिक बच्चे यहाँ कोपोषित है जिसका मुख्य कारण है हमारी अस्वच्छता और समय-समय पर पोष्टिक आहार न मिलाना ।इसलिए हमें स्वच्छ रहने के लिए हमें अपने-अपने घर में शौचालय बनाना जरुरी और इसके लिए आस-परोस के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए । इस अवसर पर सभी जीविका दीदी विभिन्न विभाग से आये कर्मी ने पोषण एवं स्वच्छता सबंधी शपथ भी लिया ।मौके पर कार्यक्रम में केडर किरण कुमारी,प्रियंका कुमारी,लीला कुमारी,डोली कुमारी एवं विभिन्न जीविका समूह के कंचन देवी,रानी देवी ,बबिता देवी,वीणा देवी ,गीता देवी ,मीरा देवी ,रीता देवी ,रुनिया देवी ,उषा देवी,कलि देवी ,कैली देवी ,अशोक कुमार पासवान रणजीत कुमार के साथ साथ सैकरों दीदी उपस्थित थी। updated by gaurav gupta

loading...