मऊरानीपुर (झाँसी)- मऊरानीपुर रेल्वे स्टेशन के मुख्य गेट पर टैक्सी चालकों ने पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है। जिनकी वजह से रेल्वे स्टेशन में प्रवेश मुश्किल हो रहा है। ट्रेन के आने के समय यह स्थिति और भी ज्यादा खास खराब बन जाती है। मऊरानीपुर रेल्वे स्टेशन जो एक मुख्य मार्ग पर बने रेल्वे स्टेशन में से है। जिस पर सुबह से रात्रि तक टैक्सी चालकों के द्वारा अपनी- अपनी टैक्सी बीच सडक पर लगाने से काफी मुश्किल भरी गम्भीर स्थिति देखने को मिलने लगती है। वही इसी को देखते हुये भारी जमावडा बना रहता है। जिसकी वजह से मार्ग पर आवागमन बाधित होता है। टैक्सियों की वजह से स्टेशन के बाहर घण्टों जाम की स्थिति रहती है। टैक्सियों का यह जमावडा केवल ट्रेन से उतरी हुई सवारियों को बिठाने के चक्कर में होता है। इस प्रकार के ढंग से गेट को बन्द किये टैक्सी वाले खडे रहते है। कि कभी भी कोई बडी दुर्घटना सम्भावित हो सकती है। रेल्वे प्रशासन ने जब से स्टेशन परिसर में टैक्सियों का प्रवेश वर्जित किया है। तभी से स्थिति बेहद खराब हो गयी है। और टैक्सी चालकों के दिमाग काफी खराब देखे जाते है जब इन लोगों से टैक्सियों को हटाने के लिये कोई यात्री कहता है तो ये लोग लडने- झगडने के लिये आमदा रहते हे। जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। इस प्रकार की गम्भीर स्थिति के सम्बन्ध में रेल्वे विभाग एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों का ध्यान गम्भीरता से आकृष्ट कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta