मऊरानीपुर (झाँसी)- बुन्देली सम्राट ग्राम स्यावरी निवासी अखंडानन्द जनता इं. कॉ. गरौठा (झाँसी) के सेवा निवृत्त प्राचार्य डॉ. डी. आर. वर्मा बेचैन को उनकी कृति बुन्देली चौकडिया सागर के लिये वर्ष 2017 का राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त पुरुस्कार महामहिम राज्यपाल उ. प्र. द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार उ. प्र. हिन्दी संस्थान द्वारा लखनऊ में सम्मान पत्र देकर प्रदान किया गया। पूर्व प्राचार्य डॉ. डी. आर. वर्मा ने अनेक ग्रन्थों का संपादन, सृजन व प्रकाशन करवाया है। बहुत सी पुस्तकें प्रकाशित है तथा बहुत सी अभी अप्रकाशित है। बुन्देली विकास परिषद विगत 33 वर्ष से चला रहे है और साहित्य साधना में निरन्तर लगे रहते है। आपने बुन्देली पर डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त की थी। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...